कैनबरा। भारत–ऑस्ट्रेलिया के बीच 29 अक्टूबर से शुरू हो रही 5-मैचों की T20 सीरीज़ से पहले कंगारू कप्तान मिचेल मार्श ने भारतीय ओपनर अभिषेक शर्मा पर खास नजर रखने की बात कही। मार्श के मुताबिक, अभिषेक की धमाकेदार शुरुआत किसी भी बॉलिंग यूनिट की लय बिगाड़ सकती है और उनकी टीम इस चुनौती के लिए पूरी तरह तैयार है।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में मार्श ने कहा, “अभिषेक शानदार खिलाड़ी हैं। वह भारत के लिए टोन सेट करते हैं—सनराइजर्स में भी कमाल कर चुके हैं। उनके खिलाफ खेलना हमारी असली परीक्षा होगी, और बड़े खिलाड़ियों के खिलाफ खुद को आज़माने में ही मज़ा है।”
फॉर्म में ‘फायर’ मोड पर अभिषेक
अभिषेक शर्मा T20 में बेहतरीन शुरुआत कर चुके हैं—23 पारियां, 849 रन, जिनमें 2 शतक और 5 फिफ्टी दर्ज हैं। 36.91 के औसत और 926 रेटिंग पॉइंट्स के साथ वह फिलहाल T20 रैंकिंग में नंबर-1 पर बताए जा रहे हैं। आक्रामक ओपनिंग से वे पावरप्ले में स्कोरिंग तेज कर देते हैं, जिससे मिडिल ऑर्डर को खुलकर खेलने की आज़ादी मिलती है।
जॉश इंग्लिस की फिट रिटर्न
मार्श ने यह भी स्पष्ट किया कि जॉश इंग्लिस चोट से उबरकर उपलब्ध हैं: “इंग्लिस पूरी तरह फिट हैं और टीम में लौट आए हैं। वह हमारे लिए अहम हैं—संभावना है कि वे नंबर-4 पर बैटिंग करेंगे।” न्यूजीलैंड टूर पर काफ स्ट्रेन के कारण बाहर रहे इंग्लिस अब मैच-रेडी हैं।
हेड-टू-हेड में भारत का पलड़ा भारी
T20I में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड भारत के पक्ष में रहा है—32 मुकाबलों में 20 जीत। पिछली तीन द्विपक्षीय T20 सीरीज़ में भी भारत ने ऑस्ट्रेलिया को मात दी थी, और T20 वर्ल्ड कप 2024 में भी जीत दर्ज की थी। टीम इंडिया इस बार भी उसी लय को आगे बढ़ाना चाहेगी, जबकि ऑस्ट्रेलिया नई योजनाओं के साथ पलटवार को तैयार है।