छत्तीसगढ़ के नवा रायपुर स्थित ट्राइबल फ्रीडम फाइटर म्यूजियम राज्योत्सव पर अपने नए डिजिटल इनोवेशन के साथ आगंतुकों को चौंकाने वाला अनुभव देने जा रहा है। म्यूजियम की डिजिटल गैलरी नंबर-17 में ऐसा एआई फोटो बूथ तैयार किया गया है, जहां आगंतुक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ वर्चुअल फोटो खिंचवा सकेंगे।
कैसे काम करेगा एआई फोटो बूथ
फोटो बूथ में लगी बड़ी स्क्रीन के सामने एक कुर्सी रखी गई है। जैसे ही दर्शक इस कुर्सी के पास खड़े होंगे, सिस्टम अपने आप उनकी फोटो पीएम मोदी की एआई इमेज के साथ कैप्चर कर लेगा। खास बात यह है कि फोटो तुरंत स्क्रीन पर दिख जाएगी और दर्शक वहां प्रदर्शित क्यूआर कोड स्कैन करके अपने मोबाइल पर फोटो डाउनलोड भी कर पाएंगे।
डिजिटल टेक्नोलॉजी का नया अनुभव
इस गैलरी में केवल एआई फोटो बूथ ही नहीं, बल्कि प्रॉजेक्शन मैपिंग सिस्टम भी लगाया गया है। यह सिस्टम आदिवासी विद्रोहों को तिथि, स्थान और घटनाओं के साथ चल-चित्र और टेक्स्ट के जरिए आकर्षक रूप में दिखाता है। गैलरी की दीवारों पर लगी डिजिटल डिस्प्ले स्क्रीन ब्रिटिश हुकूमत के खिलाफ लड़ी गई आदिवासी क्रांतियों की कहानी विस्तार से बताती हैं।
म्यूजियम का अन्य आकर्षण
-
गैलरी 15 – यहां आदिवासी जीवनशैली से जुड़े भित्ति चित्र और पारंपरिक औजारों को सजाकर सेल्फी प्वाइंट बनाया गया है।
-
गैलरी 16 – यहां 1857 के सोनाखान विद्रोह में इस्तेमाल की गई वीरनारायण सिंह की ऐतिहासिक तलवार प्रदर्शित है। यह 3.1 फीट लंबी, 3.5 सेमी चौड़ी और 1.24 किलो वजनी है। तलवार इस विद्रोह और वीरनारायण सिंह की शौर्यगाथा की याद दिलाती है।
राजा वीरनारायण सिंह की एआई फोटो भी होगी शामिल
म्यूजियम के तकनीशियनों ने बताया कि उद्घाटन से पहले एआई फोटो बूथ पर राजा वीरनारायण सिंह की इमेज भी सेट की जाएगी। यानी दर्शकों को पीएम मोदी और राजा वीरनारायण सिंह दोनों के साथ वर्चुअल फोटो क्लिक कराने का अनोखा अवसर मिलेगा।