दक्षिण कोरिया के बुसान में चल रहे APEC CEO समिट में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की। ट्रंप ने कहा, पीएम मोदी न सिर्फ दिखने में बेहतरीन हैं बल्कि एक सख्तऔर निर्णायक नेता भी हैं। भारत-पाक सीजफायर का फिर राग अलापा ट्रंप ने अपने भाषण में एक बार फिर भारत-पाक सीजफायर को लेकर राग अलापते नजर आये। उन्होंने दावा किया कि इस साल की शुरुआत में दोनों देशों के बीच तनाव के दौरान उन्होंने संघर्ष को रोकने में अहम भूमिका निभाई थी। ट्रंप के अनुसार, ‘दो परमाणु देश युद्ध की तैयारी में थे। मैंने ट्रेड पर प्रेशर डालकर हालात शांत कराए। बाद में उन्होंने मुझे फोन कर कहा, ‘हम अब लड़ाई खत्म करेंगे।’ उन्होंने यह भी दावा किया कि उस समय सात विमान गिराए गए थे, हालांकि उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि वे विमान किस देश के थे। पाकिस्तान और उसकी सेना की भी तारीफ ट्रंप ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और पाकिस्तानी आर्मी चीफ जनरल आसिम मुनीर की भी प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि दोनों देश (भारत और पाकिस्तान) से उनका रिश्ता बेहतरीन है और उन्होंने दोनों को चेतावनी दी थी कि अगर युद्ध हुआ, तो अमेरिका व्यापार समझौता नहीं करेगा। दक्षिण कोरिया ने ट्रंप को दिया सर्वोच्च सम्मान समिट के दौरान दक्षिण कोरिया ने ट्रंप को अपने सर्वोच्च नागरिक सम्मान “ग्रैंड ऑर्डर ऑफ मुगुंगह्वा” से सम्मानित किया। वे इस सम्मान को पाने वाले पहले अमेरिकी राष्ट्रपति बने। राष्ट्रपति म्यूंग ने उन्हें एक सोने का मुकुट भी भेंट किया। विज्ञापन तीसरी बार राष्ट्रपति न बन पाने पर बोले ट्रंप ट्रंप ने मज़ाकिया लहजे में कहा कि उन्हें अफसोस है कि कानून उन्हें तीसरी बार राष्ट्रपति चुनाव लड़ने की अनुमति नहीं देता। उन्होंने इसे “बहुत बुरा” बताया। “अगर आप कानून पढ़ें, तो यह साफ है कि मैं तीसरी बार चुनाव नहीं लड़ सकता, यह बहुत बुरा है।” जब पत्रकारों ने पूछा कि क्या वे 2028 में उपराष्ट्रपति पद के लिए लड़ेंगे, तो उन्होंने कहा कि उन्हें अनुमति है, लेकिन वे ऐसा नहीं करेंगे, क्योंकि लोगों को यह पसंद नहीं आएगा।

Spread the love

दक्षिण कोरिया के बुसान में चल रहे APEC CEO समिट में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प एक बार फिर सुर्खियों में रहे। उन्होंने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की खुलकर प्रशंसा की। ट्रम्प ने कहा— “मोदी न सिर्फ दिखने में अच्छे हैं बल्कि बेहद सख्त और निर्णायक नेता भी हैं।”


भारत-पाक तनाव और ट्रम्प का दखल

ट्रम्प ने अपने भाषण में भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव का जिक्र किया। उन्होंने दावा किया कि साल की शुरुआत में दोनों देश युद्ध की कगार पर थे और उन्होंने ट्रेड प्रेशर डालकर हालात को शांत कराया।

ट्रम्प के मुताबिक—

  • “दोनों परमाणु संपन्न देश लड़ाई की तैयारी में थे। मैंने साफ कह दिया कि अगर युद्ध हुआ तो अमेरिका कोई व्यापार समझौता नहीं करेगा। इसके बाद दोनों देशों ने मुझे फोन कर कहा— अब संघर्ष खत्म करेंगे।”

  • उन्होंने यहां तक दावा किया कि उस समय सात विमान गिराए गए थे, हालांकि यह स्पष्ट नहीं किया कि किस देश के।


पाकिस्तान की भी प्रशंसा

ट्रम्प ने न सिर्फ मोदी की तारीफ की बल्कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और पाकिस्तानी आर्मी चीफ जनरल आसिम मुनीर को भी सराहा। उन्होंने मुनीर को एक मजबूत फाइटर बताया और कहा कि उनका दोनों देशों से रिश्ता अच्छा है।


दक्षिण कोरिया ने दिया सर्वोच्च नागरिक सम्मान

APEC समिट के दौरान दक्षिण कोरिया ने ट्रम्प को अपने सबसे बड़े नागरिक सम्मान “ग्रैंड ऑर्डर ऑफ मुगुंगह्वा” से नवाजा। वे यह सम्मान पाने वाले पहले अमेरिकी राष्ट्रपति बने। इस मौके पर राष्ट्रपति म्यूंग ने उन्हें सोने का मुकुट भी भेंट किया।


तीसरी बार राष्ट्रपति चुनाव न लड़ पाने पर ट्रम्प का मज़ाक

ट्रम्प ने मंच से मजाकिया लहजे में कहा कि उन्हें अफसोस है कि कानून उन्हें तीसरी बार राष्ट्रपति चुनाव लड़ने की अनुमति नहीं देता। उन्होंने कहा— “अगर आप कानून पढ़ें तो साफ है कि मैं तीसरी बार चुनाव नहीं लड़ सकता, यह बहुत बुरा है।”

जब पत्रकारों ने पूछा कि क्या वे 2028 में उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव लड़ सकते हैं, तो उन्होंने हंसते हुए कहा कि हां, लेकिन ऐसा नहीं करेंगे— “क्योंकि लोगों को यह पसंद नहीं आएगा।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *