भारतीय क्रिकेट के दिग्गज रोहित शर्मा ने एक नया कीर्तिमान रच दिया है। ताज़ा आईसीसी रैंकिंग में वे वनडे के नंबर-1 बैटर बन गए हैं। खास बात यह है कि रोहित ने यह मुकाम 38 साल 182 दिन की उम्र में हासिल किया, और इस तरह वह इतिहास में वनडे रैंकिंग में नंबर-1 बनने वाले सबसे उम्रदराज बल्लेबाज़ बन गए हैं।
शुभमन गिल को छोड़ा पीछे
अब तक नंबर-1 पर काबिज शुभमन गिल को रोहित ने पछाड़ दिया। गिल 745 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर खिसक गए हैं। वहीं रोहित के पास 781 रेटिंग अंक हैं, जो दूसरे नंबर पर मौजूद अफगानिस्तान के इब्राहिम ज़दरान (764 अंक) से 17 अंक ज्यादा हैं।
ऑस्ट्रेलिया सीरीज में चमके हिटमैन
हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज़ में रोहित शर्मा का बल्ला जमकर बोला।
-
तीन मैचों में 101 की औसत से 202 रन बनाए।
-
सीरीज़ के आखिरी मुकाबले में नाबाद शतक जड़ा।
-
शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज़ भी चुना गया।
विराट-श्रेयस का प्रदर्शन
-
विराट कोहली ने तीसरे वनडे में नाबाद 74 रन बनाकर फॉर्म में वापसी की, लेकिन दूसरे मैच में शून्य पर आउट होने से नुकसान उठाना पड़ा। वह अब 725 अंकों के साथ छठे स्थान पर पहुंच गए हैं।
-
श्रेयस अय्यर को बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला, लेकिन रैंकिंग अपडेट में वह 9वें स्थान पर आ गए।
भारतीयों में पांचवां नाम
रोहित शर्मा अपने शानदार करियर में पहली बार आईसीसी रैंकिंग में नंबर-1 पर पहुंचे हैं। उनसे पहले सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, एमएस धोनी और शुभमन गिल यह उपलब्धि हासिल कर चुके हैं।
रोहित का नंबर-1 पर पहुंचना न सिर्फ उनकी निरंतरता का प्रमाण है, बल्कि यह भी दिखाता है कि उम्र केवल एक संख्या है। उन्होंने साबित कर दिया कि फिटनेस और फॉर्म बनाए रखकर कोई भी खिलाड़ी लंबे समय तक शीर्ष स्तर पर खेल सकता है।