अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने दावा किया है कि भारत और अमेरिका के बीच जल्द ही ट्रेड डील होने वाली है। उन्होंने ये बात 29 अक्टूबर को साउथ कोरिया में आयोजित APEC CEO समिट के दौरान कही। ट्रम्प ने कहा— “भारत के साथ डील जल्द होगी, मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सम्मान करता हूं।”
भारत-पाक तनाव पर ट्रम्प का बयान
ट्रम्प ने अपने भाषण में भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि जब दोनों देश संघर्ष में थे तो उन्होंने दोनों को जंग रोकने को कहा, लेकिन उन्होंने मना कर दिया। इस दौरान ट्रम्प ने पीएम मोदी की नकल उतारते हुए कहा— “नो, वी विल फाइट।”
उन्होंने यह भी दावा किया कि उन्होंने दोनों देशों को 250% टैरिफ लगाने की धमकी दी थी, जिसके बाद दो दिन में दोनों पक्षों ने फोन कर सीजफायर पर सहमति जताई।
पाक आर्मी चीफ की तारीफ
ट्रम्प ने इस मौके पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और आर्मी चीफ जनरल आसिम मुनीर की भी तारीफ की। उन्होंने मुनीर को एक जबरदस्त फाइटर बताया।
मोदी को ‘किलर’ और ‘नाइसेस्ट लुकिंग गाय’ क्यों कहा?
ट्रम्प ने मोदी को “नाइसेस्ट लुकिंग गाय” कहकर उनकी पर्सनालिटी की तारीफ की। वहीं जब उन्होंने मोदी को “किलर” और “टफ ऐज हेल” कहा तो उसका मतलब था कि मोदी बाहर से सॉफ्ट दिखते हैं लेकिन अंदर से बेहद मजबूत और निर्णायक नेता हैं।
भारत की साफ नीति: जल्दबाजी में डील नहीं
इससे पहले भारत के वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने कहा था कि भारत कभी भी दबाव में आकर डील नहीं करता। किसी भी ट्रेड एग्रीमेंट को हमेशा लॉन्ग टर्म विज़न से देखा जाता है। उन्होंने कहा कि भारत अपनी शर्तों पर डील करेगा और नए मार्केट्स की तलाश जारी है।
अमेरिकी डेयरी सेक्टर पर अटका मसला
अमेरिका चाहता है कि उसके डेयरी प्रोडक्ट्स (दूध, पनीर, घी) को भारत में इम्पोर्ट की अनुमति मिले। लेकिन भारत सरकार को आशंका है कि इससे स्थानीय किसानों को नुकसान होगा और धार्मिक भावनाएं भी प्रभावित होंगी।
भारत का मानना है कि अमेरिका में जिन गायों को पशु हड्डियों से बने एंजाइम (रैनेट) दिया जाता है, उनके दूध को ‘नॉन वेज मिल्क’ माना जाता है, जो भारतीय परंपरा और उपभोक्ताओं की भावनाओं के विपरीत है।
2030 तक 500 बिलियन डॉलर व्यापार का लक्ष्य
भारत और अमेरिका का मकसद है कि मौजूदा 191 अरब डॉलर का द्विपक्षीय व्यापार बढ़ाकर 2030 तक 500 अरब डॉलर तक पहुंचाया जाए।
-
अप्रैल-जुलाई 2025 में भारत का अमेरिका को निर्यात 21.64% बढ़कर 33.53 अरब डॉलर हो गया।
-
इस दौरान आयात भी 12.33% बढ़कर 17.41 अरब डॉलर रहा।
अमेरिका इस समय भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार है।
भारत पर टैरिफ का दबाव
ट्रम्प प्रशासन ने 6 अगस्त को भारत पर 25% अतिरिक्त टैरिफ लगाने का ऐलान किया था, जो 27 अगस्त से लागू हुआ। इससे पहले 30 जुलाई को ही 25% टैरिफ लगाया गया था। यानी अब भारत पर कुल 50% टैरिफ लग रहा है। इसका कारण भारत द्वारा रूस से तेल खरीदना बताया गया।