“वरिष्ठ कर्मियों से हम सबका आत्मीय रिश्ता-मिश्र”; बीएसपी सोसाइटी सेक्टर-6 ने रिटायर कर्मियों को दी ससम्मान विदाई…!

Spread the love

भिलाई : भिलाई इस्पात संयंत्र के कर्मियों की सहकारी संस्था इस्पात कर्मचारी को-ऑपरेटिव क्रेडिट सोसाइटी लिमिटेड सेक्टर-6 में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान माह नवंबर-2023 या उसके पूर्व सेवानिवृत हुए भिलाई स्टील प्लांट के कर्मियों सह संस्था के सदस्यों को भावभीनी विदाई दी गई।


सोसाइटी के अध्यक्ष बृज बिहारी मिश्र व अन्य पदाधिकारियों ने इन सदस्य कर्मियों को शाल/श्रीफल और उनकी जमा पूंजी का चेक देकर सम्मानित किया। शुरुआत में स्वागत भाषण देते हुए सोसाइटी के अध्यक्ष बृज बिहारी मिश्र ने कहा कि सोसाइटी के सदस्य और भिलाई स्टील प्लांट के कर्मी होने के नाते हम सबका एक आत्मीय रिश्ता है,जो हमेशा बना रहेगा। उन्होंने कहा कि इन रिटायर कर्मियों की बदौलत ही हमारी सोसाइटी ने उच्च प्रतिमान स्थापित किए हैं।


इस मौके पर सेवानिवृत कर्मियों में मोहनलाल (मास्टर ऑपरेटिव) ब्लास्ट फर्नेस,दयानंद (से मास्टर टेक्नीशियन ट्रांसपोर्ट एंड डीजल ऑर्गेनाइजेशन) एमके सोनी (मास्टर ऑपरेटिव)सिंटर प्लांट-2,यशवंत कुमार (मास्टर ऑपरेटिव)हैवी मेंटेनेंस एंड इक्विपमेंट,एम कृष्णमूर्ति (मास्टर टेक्निशियन)रेल एंड स्ट्रक्चरल मिल,आरके चंद्राकर (चार्जमैन)सिंटर प्लांट-2,एके पांडे (मास्टर ऑपरेटिव) सीआरएम इलेक्ट्रिकल,बिशन सिंह निर्मलकर (मास्टर ऑपरेटिव)मशीन शॉप, नाथूराम (टेक्नीशियन) स्टील मेल्टिंग शॉप-1,एस मोहन राव (एमटीए) मेडिकल सहित दो दिवंगत सदस्यों के विधिक नॉमिनी व स्थाई रूप से मेडिकल अनफिट सदस्य श्री ए आदिनारायण को उनकी जमा राशि का चेक तथा शॉल व श्रीफल देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर बोर्ड मेंबर जेके गहिने,धनंजय चतुर्वेदी और कुलेश्वर चंद्राकर सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे। संचालन एम मुरलीधर प्रबंधक व आभार वी के वासनिक संचालक ने व्यक्त किया। सदस्यों में एके पांडे और आर के चंद्राकर ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए सोसायटी के साथ अपने वर्षों पुराने संबंधों को साझा किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *