दुर्ग पुलिस ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन अलग-अलग इलाकों से तीन युवकों को गिरफ्तार किया, जो धारदार हथियारों से लोगों को डराने-धमकाने का काम कर रहे थे। पुलिस ने आरोपियों के पास से चाकू और तलवार जब्त कर आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया और उन्हें जेल भेज दिया।
मिलपारा में चाकू लेकर खड़ा था युवक
28 अक्टूबर को पुलिस को सूचना मिली कि मिलपारा पानी टंकी के पास एक युवक चाकू लेकर राहगीरों को डरा रहा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ा। युवक की पहचान रूपेश यादव (18 वर्ष) के रूप में हुई। तलाशी में उसके पास से धारदार चाकू बरामद किया गया।
जीवन प्लाजा के पीछे तलवार लहरा रहा आरोपी
दूसरी कार्रवाई में पुलिस को खबर मिली कि जीवन प्लाजा के पीछे मेरी पार क्षेत्र में एक युवक तलवार लहरा रहा है। पुलिस ने तत्काल पहुंचकर उसे दबोच लिया। आरोपी का नाम अंकित दुबे (19 वर्ष) बताया गया। उसके पास से एक धारदार तलवार मिली।
सीता राइस मिल के पास चाकू लेकर धमका रहा था
तीसरी घटना कचहरी के पीछे सीता राइस मिल के पास हुई। वहां एक युवक चाकू लेकर राहगीरों को डरा रहा था। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी मिहिर सोनी (19 वर्ष) को गिरफ्तार किया और उसके पास से चाकू जब्त किया।
पुलिस की सख्ती और कार्रवाई
तीनों मामलों में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है। एएसपी सुखनंदन राठौर ने कहा कि असामाजिक तत्वों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।
उन्होंने जनता से अपील की —
“यदि कहीं भी इस तरह की गतिविधि दिखे तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। कानून हाथ में लेने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी।”
जेल भेजे गए आरोपी
पुलिस ने पूछताछ पूरी कर तीनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। अधिकारियों का कहना है कि शहर में असामाजिक तत्वों पर लगातार नजर रखी जा रही है और आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी।
यह घटना साफ करती है कि दुर्ग पुलिस अब खुलेआम गुंडागर्दी और दहशत फैलाने वाले युवकों पर सख्ती से शिकंजा कस रही है।