बैंकिंग सेक्टर में नौकरी का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। इंस्टिट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सेलेक्शन (IBPS) ने क्लर्क भर्ती 2025 में रिक्तियों की संख्या बढ़ा दी है। अब कुल 13,533 पदों पर भर्ती होगी।
पहले केवल 10,277 पद घोषित किए गए थे, लेकिन सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों से आई अतिरिक्त मांग के बाद 3,200 से अधिक नई वैकेंसी जोड़ी गई।
इन बैंकों में मिलेगी नौकरी
आईबीपीएस क्लर्क परीक्षा पास करने के बाद उम्मीदवारों को इन बैंकों में नियुक्ति मिल सकती है —
-
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया
-
पंजाब नेशनल बैंक
-
बैंक ऑफ बड़ौदा
-
बैंक ऑफ इंडिया
-
बैंक ऑफ महाराष्ट्र
-
केनरा बैंक
-
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया
-
इंडियन ओवरसीज बैंक
-
यूको बैंक
-
इंडियन बैंक
-
पंजाब एंड सिंध बैंक
रिजल्ट का इंतजार
-
प्रारंभिक परीक्षा (Prelims) 4 और 5 अक्टूबर 2025 को हुई थी।
-
अब सभी उम्मीदवार रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं।
-
परिणाम आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जारी होगा।
-
रिजल्ट में उम्मीदवार का नाम, रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर और क्वालिफाई स्टेटस दिया जाएगा।
वेतन और भत्ते
-
शुरुआती बेसिक वेतन: ₹24,050 प्रति माह
-
समय के साथ वेतन बढ़कर लगभग ₹64,480 तक पहुंच सकता है।
-
साथ ही, डीए (महंगाई भत्ता), HRA (हाउस रेंट अलाउंस), स्पेशल अलाउंस जैसी सुविधाएं भी मिलती हैं।
IBPS Clerk Mains 2025: परीक्षा पैटर्न
मुख्य परीक्षा 120 मिनट की होगी और इसमें कुल 155 प्रश्न (200 अंक) पूछे जाएंगे।
-
जनरल/फाइनेंशियल अवेयरनेस – 40 प्रश्न (50 अंक)
-
जनरल इंग्लिश – 40 प्रश्न (40 अंक)
-
रीजनिंग एबिलिटी और कंप्यूटर एप्टीट्यूड – 40 प्रश्न (60 अंक)
-
क्वॉन्टिटेटिव एप्टीट्यूड – 35 प्रश्न (50 अंक)
नेगेटिव मार्किंग: हर गलत उत्तर पर 0.25 अंक काटे जाएंगे।
फाइनल मेरिट लिस्ट केवल मुख्य परीक्षा (Mains) के अंकों के आधार पर बनेगी।
मुख्य परीक्षा के बाद लोकल लैंग्वेज टेस्ट भी होगा। यदि उम्मीदवार ने संबंधित राज्य की भाषा 10वीं या उससे ऊपर की कक्षा में पढ़ी है, तो उसे यह टेस्ट नहीं देना होगा।
कुल मिलाकर, बढ़ी हुई वैकेंसी के बाद 13,533 उम्मीदवारों को बैंकिंग सेक्टर में सुनहरा मौका मिलने वाला है।