गलवान घाटी पर बनेगी सबसे बड़ी फिल्म! सलमान-गोविंदा की जोड़ी और अमिताभ बच्चन की एंट्री से बढ़ा क्रेज़

Spread the love

बॉलीवुड के दबंग सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म “बैटल ऑफ गलवान” को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें बिग बी यानी अमिताभ बच्चन फिल्म के निर्देशक अपूर्वा लखिया के साथ सेट पर नज़र आ रहे हैं।

डायरेक्टर ने तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा – “सोचिए वो मुझे क्या कह रहे हैं। लीजेंड ऑन द सेट टुडे। अमिताभ बच्चन।”
इस पोस्ट के बाद से ही फैंस के बीच चर्चा शुरू हो गई है कि क्या अमिताभ बच्चन भी फिल्म में खास किरदार निभाने वाले हैं। हालांकि इस पर अभी तक आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।

अगर खबर सच साबित होती है तो यह सलमान और अमिताभ की चौथी फिल्म होगी। इससे पहले दोनों “बाबुल”, “बागबान” और “गॉड तुस्सी ग्रेट हो” में नज़र आ चुके हैं। वहीं “हैलो ब्रदर” में अमिताभ की आवाज़ बतौर नैरेटर इस्तेमाल की गई थी।


18 साल बाद साथ दिखेंगे सलमान-गोविंदा

इस फिल्म की सबसे बड़ी सरप्राइजिंग कास्टिंग है गोविंदा की वापसी। उन्होंने शूटिंग शुरू कर दी है और इस तरह सलमान-गोविंदा की जोड़ी 18 साल बाद सिल्वर स्क्रीन पर लौट रही है। आखिरी बार दोनों 2007 की हिट फिल्म “पार्टनर” में साथ नज़र आए थे।


फिल्म की कहानी

“बैटल ऑफ गलवान” का प्लॉट 2020 में गलवान घाटी में भारत और चीन की सेनाओं के बीच हुई भिड़ंत पर आधारित है।

  • 15 जून 2020 की रात भारतीय सेना की 16 बिहार रेजिमेंट के जवान, कर्नल संतोष बाबू की अगुवाई में, चीन की सेना से बातचीत करने पहुंचे थे।

  • बातचीत अचानक हिंसक झड़प में बदल गई, और दोनों ओर से बिना हथियारों के लाठियों, रॉड और पत्थरों से हमला हुआ।

  • इस झड़प में 20 भारतीय सैनिक शहीद हुए, जिनमें कर्नल संतोष बाबू भी शामिल थे।

  • चीन ने केवल 4 सैनिकों की मौत स्वीकार की, लेकिन भारत का दावा था कि संख्या इससे कहीं अधिक थी।

फिल्म में कर्नल संतोष बाबू का किरदार खुद सलमान खान निभा रहे हैं।


कास्ट और रिलीज़

अपूर्वा लखिया के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में सलमान, गोविंदा और संभवतः अमिताभ बच्चन के अलावा चित्रांगदा सिंह, अंकुर भाटिया, अभिलाश चौधरी, विपिन भारद्वाज, सिद्धार्थ मूली और जेन शो भी नज़र आएंगे।
फिल्म का दूसरा शेड्यूल अक्टूबर में मुंबई में शुरू हुआ था और शूटिंग लगभग पूरी हो चुकी है। मेकर्स अगले साल इसे बड़े पर्दे पर रिलीज़ करने की तैयारी में हैं।


कुल मिलाकर “बैटल ऑफ गलवान” सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि भारतीय सैनिकों की शौर्यगाथा को बड़े पर्दे पर उतारने की कोशिश है। सलमान-गोविंदा की जोड़ी और अमिताभ बच्चन की संभावित एंट्री इसे और भी भव्य बना देती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *