Starlink Trial in India: एलन मस्क लाएंगे सैटेलाइट इंटरनेट, मुंबई में शुरू हुआ डेमो

Spread the love

भारत में इंटरनेट कनेक्टिविटी का एक नया दौर शुरू होने वाला है। अरबपति एलन मस्क की कंपनी Starlink अब देश में अपनी सैटेलाइट बेस्ड ब्रॉडबैंड सर्विस का ट्रायल कर रही है। 30 और 31 अक्टूबर को मुंबई में कंपनी ने सिक्योरिटी डेमो का आयोजन किया है, जो भारत में Starlink के आधिकारिक लॉन्च से पहले का अहम कदम होगा।


कैसा होगा यह ट्रायल?

  • इस डेमो के दौरान Starlink अस्थायी यानी प्रोविजनल स्पेक्ट्रम का इस्तेमाल करेगी।

  • फिलहाल यह ट्रायल केवल लॉ एनफोर्समेंट एजेंसीज़ (पुलिस और सुरक्षा विभाग) को दिखाया जाएगा।

  • खास फोकस होगा – डेटा एनक्रिप्शन, यूजर ट्रैकिंग, सिक्योरिटी स्टैंडर्ड्स, इंटरनेट स्पीड, लेटेंसी और कनेक्टिविटी पर।


भारत में Starlink का नेटवर्क

  • 31 जुलाई 2025 को कंपनी को भारत में सेवाएं शुरू करने की मंजूरी मिली थी।

  • इसके बाद Starlink की पैरेंट कंपनी SpaceX ने मुंबई में 3 ग्राउंड स्टेशन स्थापित किए।

  • कंपनी ने मुंबई, चेन्नई और नोएडा में गेटवे स्टेशन सेटअप के लिए अनुमति मांगी थी।

  • आने वाले समय में भारत में 9 से 10 नए स्टेशन बनाने की योजना है।


ग्रामीण भारत तक इंटरनेट का फायदा

Starlink की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह इंटरनेट को सीधे सैटेलाइट से उपलब्ध कराएगी।

  • इसका मतलब है कि उन ग्रामीण और दुर्गम इलाकों में भी तेज़ इंटरनेट पहुंचेगा जहां अभी टेलीकॉम कंपनियों का नेटवर्क नहीं है।

  • शुरुआती चरण में कंपनी शहरी क्षेत्रों पर ज्यादा फोकस करेगी, लेकिन धीरे-धीरे दूरदराज़ जगहों पर भी सेवा शुरू की जाएगी।


एयरटेल और जियो से मुकाबला

  • भारत में Starlink का सीधा मुकाबला Airtel और Jio से होगा।

  • दोनों कंपनियां पहले से ही वायरलेस और वायर्ड इंटरनेट प्रदान कर रही हैं।

  • Airtel और Jio भी सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस लॉन्च करने की तैयारी में हैं।

  • अगर Starlink ने इन कंपनियों से सस्ती दरों पर इंटरनेट मुहैया कराया, तो बाजार में जबरदस्त प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी।

  • नतीजा: ग्राहकों को सस्ता और बेहतर इंटरनेट मिलेगा।


साफ है, भारत में Starlink की एंट्री सिर्फ एक कंपनी का आगमन नहीं है, बल्कि यह इंटरनेट सेक्टर में क्रांति की शुरुआत है। आने वाले वक्त में इससे डिजिटल इंडिया की स्पीड कई गुना बढ़ सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *