“KBC पर दिलजीत का इमोशनल क़िस्सा: बचपन, संघर्ष और घायल पंजाब की आवाज़”

Spread the love

दिलजीत दोसांझ इन दिनों अपने एलबम ‘ऑरा’ और वर्ल्ड टूर की वजह से चर्चा में हैं, लेकिन जब वे ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के मंच पर अमिताभ बच्चन के सामने बैठे, तो उनकी आवाज़ में स्टार नहीं, एक भावुक इंसान बोल रहा था। शो के दौरान उन्होंने अपने बचपन, संघर्ष और पंजाब की वर्तमान स्थिति पर दिल से बातें कीं।

अमिताभ के फैन, बचपन की यादें ताज़ा

दिलजीत ने मुस्कुराते हुए कहा – “सर, मैं बचपन से आपका बहुत बड़ा फैन हूं। आपकी और धर्मेंद्र साहब की फिल्में जब टीवी पर आती थीं तो पूरा दिन अच्छा हो जाता था। एक्शन, मारधाड़… बस वही देखने को दिल करता था। लेकिन जब राजेश खन्ना जी की फिल्म आती थी तो माहौल उदास हो जाता था।”

उन्होंने यह भी मज़ाकिया अंदाज़ में कहा कि उन्हें अमिताभ की फिल्म ‘सौदागर’ इसलिए पसंद नहीं आई, क्योंकि उसमें एक्शन बहुत कम था।

मामा के घर बचपन, दिल का दर्द खुलकर बताया

दिलजीत ने अपने जीवन का भावुक अध्याय भी साझा किया। उन्होंने बताया कि “जब मैं 10-11 साल का था, माता-पिता ने बिना पूछे मुझे मामा के घर भेज दिया। उस समय फोन नहीं हुआ करते थे, 3-4 महीने में ही घरवालों से मुलाकात होती थी। मुझे बहुत बुरा लगता था, लगता था कि मेरी बात का कोई मूल्य ही नहीं।”

2,000 रुपए में शुरू हुआ सफर

दिलजीत ने बताया कि उन्होंने शुरुआत में गुरुद्वारों व छोटे आयोजनों में सिर्फ 2,000 रुपए लेकर गाना शुरू किया था। उन्होंने कहा – “मुझे बस गाना था। लोग कहते थे कौन सुनेगा? लेकिन मैंने वही किया जो दिल कहता था।”

“पंजाब अभी घायल है” – बाढ़ पर दिलजीत की पीड़ा

हालिया बाढ़ पर बात करते हुए दिलजीत गंभीर हुए। उन्होंने कहा –
“पंजाब कई बार दुख झेल चुका है। इस बार जो हुआ, वो पहली बार नहीं था। लोग सोचते हैं हम कलाकार कुछ भी कर सकते हैं, लेकिन सच यह है कि हम सिर्फ लोगों के साथ खड़े हो सकते हैं। पंजाब अभी घायल है, लेकिन उठेगा… अपने पैरों पर खड़ा होगा।”

उन्होंने मंच और अमिताभ बच्चन को धन्यवाद देते हुए कहा – “ऐसे बड़े प्लेटफॉर्म पर पंजाब की तकलीफ की बात होना बड़ी बात है। आमतौर पर यह मुद्दे सुनने को नहीं मिलते।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *