भिलाई इस्पात संयंत्र का पैवेलियन बना राज्योत्सव का आकर्षण केंद्र

Spread the love

छत्तीसगढ़ राज्योत्सव–2025 में सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा स्थापित भव्य एवं आकर्षक पैवेलियन ने आगंतुकों और गणमान्य अतिथियों का व्यापक ध्यान आकर्षित किया।

 राज्य गठन की रजत जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में 1 से 5 नवम्बर 2025 तक अटल नगर, नवा रायपुर में आयोजित इस पांच दिवसीय सांस्कृतिक महोत्सव में बीएसपी की प्रस्तुति अपनी विशिष्ट पहचान दर्ज करा रही है ।

राज्योत्सव के इस भव्य आयोजन में विभिन्न शासकीय विभागों, सार्वजनिक उपक्रमों एवं संस्थानों के साथ भिलाई इस्पात संयंत्र ने सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम के हैंगर-2 में  स्थित पैवेलियन संख्या 13 में अपनी बहुआयामी उपलब्धियों और योगदान को प्रदर्शित किया।

कार्यक्रम के प्रथम दिवस पर महाप्रबंधक (संपर्क, प्रशासन एवं जनसंपर्क) श्री अमूल्य प्रियदर्शी, महाप्रबंधक (जनसंपर्क) श्री प्रशान्त तिवारी, सहायक महाप्रबंधक (जनसंपर्क) श्री जवाहर बाजपेयी, उप प्रबंधक (जनसंपर्क) सुश्री शालिनी चौरसिया सहित जनसंपर्क विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी और कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

भिलाई इस्पात संयंत्र का पैवेलियन तीन प्रमुख विषयगत जोन पर आधारित है, जो संयंत्र के राष्ट्र और समाज के प्रति विविधतापूर्ण योगदान को दर्शाता है। प्रथम थीम में “पर्यावरण संरक्षण और संवर्धन के प्रति सतत प्रतिबद्धता के साथ ग्रीन स्टील उत्पादन की दिशा में किये गए प्रयास को प्रदर्शित किया गया है।

द्वितीय थीम निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) गतिविधियों पर केंद्रित है, जिसमें ग्रामीण विकास, महिला सशक्तिकरण तथा परिधीय एवं जनजातीय क्षेत्रों में बाल कल्याण के क्षेत्र में बीएसपी के सतत प्रयासों को प्रदर्शित किया गया है।

तीसरा प्रमुख थीम राष्ट्र निर्माण में सेल–भिलाई इस्पात संयंत्र की भूमिका को समर्पित है, जिसमें देश के बुनियादी ढांचे और रक्षा क्षेत्र में योगदान को विस्तार से दर्शाया गया है। इसमें भारतीय नौसेना के विमानवाहक पोत ‘आईएनएस विक्रांत’, अन्य युद्धपोतों तथा उपग्रह प्रक्षेपण यान हेतु उच्च गुणवत्ता वाले इस्पात की आपूर्ति का उल्लेख किया गया है। ‘आईएनएस विक्रांत’ का  मॉडल और विस्तृत जानकारी वाला पैनल विशेष आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।

राज्योत्सव–2025 के उद्घाटन के पश्चात से ही बीएसपी का पवेलियन भारी संख्या में आगंतुकों को आकर्षित कर रहा है। विभिन्न शासकीय विभागों के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी एवं मीडिया कर्मी पैवेलियन का अवलोकन कर प्रदर्शनों, सूचना पैनलों, सजावटी कट-आउट्स और प्रदर्शित फिल्म सामग्री की सराहना कर रहे हैं।

पैवेलियन में बीएसपी के उच्च गुणवत्ता वाले इस्पात उत्पादों के नमूने भी प्रदर्शित किए गए हैं, वहीं जनसंपर्क विभाग के अधिकारी आगंतुकों से संवाद कर उनकी जिज्ञासाओं का उत्साहपूर्वक एवं विस्तार से समाधान कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *