सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) विभाग द्वारा सामाजिक एवं शैक्षणिक संस्थानों के विकास की दिशा में उल्लेखनीय कार्य करते हुए फील परमार्थ फाउंडेशन, सेक्टर-3 भिलाई तथा माँ शारदा पब्लिक स्कूल, सेक्टर-9 भिलाई परिसर में बाउंड्रीवॉल निर्माण कार्य किया गया, जो 31 अक्टूबर 2025 को आयोजित समारोह में दोनों संस्थाओं को हस्तांतरित किया गया।
फील परमार्थ फाउंडेशन, सेक्टर-3 भिलाई
फील परमार्थ फाउंडेशन परिसर में मुख्य महाप्रबंधक (वित्त एवं लेखा) श्री राजीव महेन्द्रू ने बाउंड्रीवॉल निर्माण कार्य को महाप्रबंधक (सीएसआर) श्री शिवराजन नायर, उप महाप्रबंधक (सीएसआर) श्रीमती अपर्णा चंद्रा तथा उप प्रबंधक (सीएसआर) श्री के.के. वर्मा सहित विभागीय अधिकारियों की उपस्थिति में फील परमार्थ फाउंडेशन के प्रभारी श्री अमित जोश को परिसर बाउंड्रीवॉल निर्माण पूर्ण होने के उपरांत हस्तांतरण प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।
मुख्य अतिथि श्री महेन्द्रू ने अपने उद्बोधन में फाउंडेशन द्वारा किये जा रहे निस्वार्थ सामाजिक कार्यों की सराहना करते हुए भविष्य में हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।
महाप्रबंधक (सीएसआर) श्री शिवराजन नायर ने स्वागत उद्बोधन प्रस्तुत करते हुए फील परमार्थ फाउंडेशन द्वारा किए जा रहे निस्वार्थ सामाजिक कार्यों का उल्लेख किया| यह संस्था बेसहारा, निशक्तजन एवं सड़कों पर रहने वाले जरूरतमंद व्यक्तियों को आश्रय प्रदान कर सराहनीय सेवा कार्य कर रही है।
कार्यक्रम का संचालन श्री के.के. वर्मा द्वारा एवं धन्यवाद ज्ञापन श्रीमती अपर्णा चंद्रा द्वारा किया गया।
माँ शारदा पब्लिक स्कूल, सेक्टर-9 भिलाई
हस्तांतरण समारोह में मुख्य अतिथि मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन) श्री संदीप माथुर ने विद्यालय परिसर में निर्मित बाउंड्रीवॉल का माँ शारदा पब्लिक स्कूल, सेक्टर-9 शाला प्रबंधन को प्रमाण पत्र प्रदान कर औपचारिक हस्तांतरण किया। कार्यक्रम में महाप्रबंधक (मार्स) एवं ओए-बीएसपी के अध्यक्ष श्री नरेंद्र कुमार बंछोर, पूर्व मुख्य महाप्रबंधक एवं डायरेक्टर (माँ शारदा पब्लिक स्कूल) श्री पवन कुमार शर्मा, पूर्व महाप्रबंधक श्री बी.के. डे एवं सीएसआर विभाग के अधिकारीगण सम्मिलित हुए।
श्री संदीप माथुर ने अपने संबोधन में माँ शारदा पब्लिक स्कूल के सुचारु प्रबंधन, परिसर की स्वच्छता एवं उच्च शैक्षणिक स्तर की विशेष प्रशंसा की। उन्होंने विद्यालय के समग्र विकास हेतु भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन की ओर से हर संभव सहयोग प्रदान करने का आश्वासन भी दिया। कार्यक्रम का संचालन श्री तुषार सिंह द्वारा किया गया।