सर्दी शुरू होते ही फटने लगे हैं गाल? 5 घरेलू उपाय देंगे तुरंत राहत!

Spread the love

सर्दी का मौसम जहां एक ओर गर्म कपड़ों और हॉट ड्रिंक्स का मज़ा लाता है, वहीं दूसरी ओर त्वचा के लिए यह सीजन किसी परेशानी से कम नहीं होता। ठंडी और सूखी हवा की वजह से चेहरे की नमी धीरे-धीरे खत्म हो जाती है, जिससे गाल फटने, खिंचने और जलन जैसी समस्या होने लगती है। खासकर ड्राई स्किन वालों के लिए यह परेशानी और ज्यादा बढ़ जाती है।

मार्केट में मौजूद मॉइश्चराइज़र और क्रीम्स अस्थायी राहत तो देते हैं, लेकिन लंबे समय तक असर नहीं दिखाते। ऐसे में घरेलू नुस्खे आपकी त्वचा को प्राकृतिक नमी और पोषण देकर अंदर से हेल्दी बनाते हैं।

फटे गालों से राहत पाने के 5 आसान घरेलू उपाय

नारियल तेल से करें मसाज: नारियल तेल में विटामिन ई और फैटी एसिड होते हैं जो स्किन को गहराई तक पोषण देते हैं। रोज रात में सोने से पहले गालों पर हल्के हाथों से नारियल तेल की मालिश करें। इससे नमी बनी रहती है और फटी त्वचा नरम हो जाती है।

शहद और दूध का फेस पैक: शहद प्राकृतिक मॉइश्चराइज़र है और दूध त्वचा को मुलायम बनाता है। एक चम्मच शहद में एक चम्मच कच्चा दूध मिलाएं और गालों पर 15 मिनट के लिए लगाएं। फिर गुनगुने पानी से धो लें। इससे त्वचा में तुरंत नमी लौट आती है।

एलोवेरा जेल लगाएं: एलोवेरा में एंटी-इंफ्लेमेटरी और हाइड्रेटिंग गुण होते हैं। फटे गालों पर ताजे ऐलोवेरा जेल की पतली परत लगाएं और 20 मिनट बाद धो लें। यह स्किन को ठंडक देने के साथ-साथ हील भी करता है।

केला और दही का मास्क: एक पके केले को मैश करके उसमें एक चम्मच दही मिलाएं। यह मिश्रण चेहरे पर लगाकर 15 मिनट छोड़ दें। केला ड्राई स्किन को हाइड्रेट करता है और दही त्वचा को स्मूद बनाती है।

घी से करें मॉइश्चराइज: घी में प्राकृतिक तेल और एंटीऑक्सीडेंट पाए जाते हैं जो फटी त्वचा को रिपेयर करते हैं। गालों पर सुबह और रात में हल्की मात्रा में घी लगाएं। यह न सिर्फ नमी देता है बल्कि चेहरे को नेचुरल ग्लो भी प्रदान करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *