छत्तीसगढ़ के सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के रामनामी समाज के सदस्यों ने 1 नवंबर को रायपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। जहां समाज के लोगों ने प्रधानमंत्री को मोर मुकुट भेंट किया। समाज के सदस्यों ने प्रधानमंत्री को मोर मुकुट पहनाना चाहा, लेकिन सुरक्षा कारणों से मुकुट को मंच पर लाने की अनुमति नहीं मिली थी। यह जानने पर प्रधानमंत्री मोदी खुद आगे बढ़े और सुरक्षाकर्मियों से मोर मुकुट मंगवाकर उसे मंच पर ही अपने सिर पर धारण किया।
इसका पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी सामने आया है। सदस्यों ने बताया कि लोकसभा चुनाव में वे पीएम मोदी से मिले थे। तब उन्होंने वादा किया था कि दोबारा पीएम बनकर फिर आएंगे तो मोर मुकुट पहनाकर स्वागत किया जाएगा।
खुशी व्यक्त कर जताया आभार
रामनामी समाज के जिन सदस्यों के पीएम से मुलाकात की है वे बिलाईगढ़ विकासखंड के चंदलीडीह गांव के रहने वाले है। समाज के अध्यक्ष सेतबाई रामनामी और महासचिव गुलाराम रामनामी ने प्रधानमंत्री से मिलकर खुशी व्यक्त की और उनका आभार जताया।
दोबारा प्रधानमंत्री बनकर आने का था वादा
गुलाराम रामनामी ने बताया कि लोकसभा चुनाव के दौरान शक्ति जिले में प्रधानमंत्री के आगमन पर उनसे मुलाकात हुई थी। तब सेतबाई ने वादा किया था कि जब वे दोबारा प्रधानमंत्री बनकर छत्तीसगढ़ आएंगे, तो उनका मोर मुकुट पहनाकर स्वागत किया जाएगा।
गुलाराम रामनामी ने यह भी कहा कि उनके समाज की कई सौ सालों से अयोध्या में राम मंदिर निर्माण और रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा की इच्छा थी। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में यह चाहत पूरी होने पर भी आभार व्यक्त किया।
यह मुलाकात रजत महोत्सव कार्यक्रम के अवसर पर हुई। इस आत्मीय मुलाकात का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।