‘अल्फा’ की रिलीज डेट बदली – अब जानिए कब आएगी आलिया और शरवरी की एक्शन फिल्म

Spread the love

साल के अंत में बड़ी फिल्मों की लाइन लगी हुई है, लेकिन इन सबके बीच एक निराश करने वाली खबर भी आई है। यशराज फिल्म्स की बहुप्रतीक्षित मूवी ‘अल्फा’, जिसमें आलिया भट्ट और शरवरी वाघ पावरफुल एक्शन अवतार में नजर आने वाली थीं, अब अपनी तय तारीख पर रिलीज नहीं होगी।


कब रिलीज होगी ‘अल्फा’?

पहले यह फिल्म 25 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में आने वाली थी, लेकिन अब मेकर्स ने नई तारीख घोषित कर दी है।
नई रिलीज डेट: 17 अप्रैल 2026


देरी की वजह क्या है?

YRF ने आधिकारिक बयान जारी करते हुए बताया कि फिल्म के VFX (विजुअल इफेक्ट्स) पर अभी काफी काम बाकी है।
उनका कहना है:

  • “अल्फा हमारे लिए बेहद खास प्रोजेक्ट है।”

  • “हम इसे विजुअल रूप से शानदार बनाना चाहते हैं।”

  • “VFX में ज्यादा समय लग रहा है, इसलिए इसे 17 अप्रैल 2026 को रिलीज किया जाएगा ताकि दर्शकों को एक यादगार थिएटर अनुभव मिल सके।”


फिल्म में कौन-कौन नजर आएगा?

  • आलिया भट्ट और शरवरी वाघ मुख्य भूमिकाओं में हैं।

  • अनिल कपूर और बॉबी देओल भी महत्वपूर्ण किरदार निभा रहे हैं।

  • फिल्म एक्शन, थ्रिल और हाई-इंटेंस ड्रामा से भरपूर होगी।

  • इस फिल्म में आलिया और शरवरी, बॉबी देओल से भिड़ती नजर आएंगी।


YRF स्पाय यूनिवर्स का हिस्सा

‘अल्फा’ यशराज फिल्म्स के स्पाय यूनिवर्स का हिस्सा है, जिसमें पहले ही ‘पठान’ और ‘टाइगर 3’ जैसे ब्लॉकबस्टर शामिल हैं।

  • यह फिल्म आलिया भट्ट का YRF के साथ पहला प्रोजेक्ट है।

  • फिल्म का निर्देशन शिव रावल ने किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *