सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के सतर्कता विभाग द्वारा, सतर्कता जागरूकता सप्ताह-2025 का समापन समारोह 03 नवम्बर 2025 को महात्मा गांधी कला मंदिर में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन और लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में कार्यपालक निदेशक (सामग्री प्रबंधन) श्री ए. के. चक्रवर्ती उपस्थित थे। विशिष्ट अतिथियों के रूप में कार्यपालक निदेशक (वित्त एवं लेखा) श्री प्रवीण निगम, कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन) श्री पवन कुमार, कार्यपालक निदेशक (संकार्य) श्री राकेश कुमार, कार्यपालक निदेशक (परियोजनाएं) श्री पी. के. सरकार, कार्यपालक निदेशक (रावघाट) श्री अरुण कुमार तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रभारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं) डॉ. विनीता द्विवेदी उपस्थित रहीं। साथ ही विभिन्न विभागों के मुख्य महाप्रबंधकगण, महाप्रबंधकगण, वरिष्ठ अधिकारी, विभागीय प्रतिनिधि एवं सतर्कता जागरूकता सप्ताह के विभिन्न कार्यक्रमों के प्रतिभागी भी मौजूद रहें।
समारोह के प्रारंभ में मुख्य महाप्रबंधक (सतर्कता) एवं एसिवीओ श्री सुनील सिंघल ने स्वागत उद्बोधन प्रस्तुत किया तथा सतर्कता जागरूकता सप्ताह-2025 के अंतर्गत आयोजित विविध गतिविधियों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस वर्ष के सप्ताह की थीम “सतर्कता – हमारी साझा जिम्मेदारी” रही, जिसके अंतर्गत कर्मचारियों, विद्यार्थियों तथा समाज के विभिन्न वर्गों में ईमानदारी, पारदर्शिता और नैतिक आचरण के प्रति जागरूकता बढ़ाने हेतु अनेक कार्यक्रम आयोजित किए गए।
मुख्य अतिथि श्री ए. के. चक्रवर्ती ने अपने उद्बोधन में कहा कि “सतर्कता हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। यदि हमें अपने समाज, राजनीति और राष्ट्र को भ्रष्टाचार मुक्त बनाना है तो प्रत्येक नागरिक को जागरूक होना होगा और अन्याय तथा भ्रष्टाचार के विरुद्ध आवाज उठानी होगी।” उन्होंने बच्चों और युवाओं को सत्यनिष्ठा एवं नैतिक मूल्यों के मार्ग पर चलकर एक सशक्त और पारदर्शी समाज बनाने के लिए आग्रह किया।
इस अवसर पर वाद-विवाद प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों द्वारा सतर्कता विषय पर प्रभावशाली भाषण प्रस्तुत किया गया। इसके पश्चात सप्ताह के दौरान आयोजित गतिविधियों की झलक दर्शाने वाली एक संक्षिप्त वीडियो डॉक्यूमेंट्री भी प्रदर्शित की गई, जिसमें विभिन्न प्रतियोगिताओं, रैली, शपथ ग्रहण समारोह एवं जन-जागरूकता अभियानों के दृश्य शामिल थे। कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताओं एवं उपक्रमों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों, निर्णायकों तथा भिलाई इस्पात संयंत्र के स्कूलों के एथिक्स क्लब से जुड़े विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के समापन सत्र का संचालन उप महाप्रबंधक (सतर्कता) श्री मोहम्मद नौशाद आलम ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन महाप्रबंधक (सतर्कता) श्री संदीप गुप्ता द्वारा प्रस्तुत किया गया।