संभाग के अंतर्गत धान-खरीदी की व्यवस्था बेहतर हो- संभाग आयुक्त श्री राठौर

Spread the love

दुर्ग, 04 नवंबर 2025/ संभाग आयुक्त श्री सत्य नारायण राठौर ने कहा कि शासन द्वारा लिये गए निर्णय के  अनुसार 15 नवंबर 2025 से धान खरीदी प्रारंभ होने जा रही है। दुर्ग संभाग के अंतर्गत सभी धान उर्पाजन केन्द्रों में धान खरीदी की व्यवस्था बेहतर हो, यह सुनिश्चित किया जाए। धान खरीदी के दौरान सहकारिता विभाग के सभी जिला पंजीयक एवं सहायक पंजीयक सहित अन्य अधिकारी दायित्वों का निर्वहन बेहतर ढ़ंग से करें। सहकारी समितियों एवं धान उर्पाजन केन्द्रों में धान बिक्री करने पहुंचे किसानों के लिए ठहरने, पेयजल एवं विश्राम आदि की व्यवस्था का समुचित प्रबंध हो। संभाग आयुक्त श्री राठौर ने आज संभाग आयुक्त कार्यालय के सभाकक्ष में संभाग स्तरीय अधिकारियों की बैठक में आयुक्त सहकारी संस्थाएं को उक्त आशय के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि संभाग स्तरीय अधिकारी जिलों के क्षेत्र भ्रमण के दौरान धान उर्पाजन केन्द्रों का निरीक्षण कर उपार्जन केन्द्रों में पहुंचे किसानों से संपर्क व रू-ब-रू चर्चा कर खरीदी व्यवस्था के संबंध में प्रतिक्रिया लेवें। यदि किसानों को किसी प्रकार की समस्या हो तो अधिकारी तत्काल संभाग आयुक्त को अवगत कराएं। शिक्षा विभाग की समीक्षा के दौरान संभाग आयुक्त श्री राठौर ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचक नामावलियों के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के तहत शिक्षकों की ड्यूटी बीएलओ के रूप में लगाई गई है। इस व्यवस्था से स्कूलों में शैक्षणिक व्यवस्था प्रभावित न हो, इस पर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने संयुक्त संचालक शिक्षा को इस अवधि में स्कूलों की शैक्षणिक व्यवस्था बनाए रखने आवश्यक पहल करने के निर्देश दिए।
संभाग आयुक्त श्री राठौर ने निर्माण कार्य एजेंसी विभागों को निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने कहा। उन्होंने कहा कि पंचायत स्तर के निर्माण कार्यों में किसी भी प्रकार की शिकायतें नहीं आनी चाहिए। निर्माण कार्य एजेंसी आरईएस द्वारा पंचायतों में बनाए जा रहे महतारी सदन निर्माण हेतु गांव में उर्पयुक्त स्थान का चयन करने के निर्देश दिए। लोक निर्माण विभाग द्वारा जिला मुख्यालय दुर्ग में नव निर्मित बालक एवं कन्या छात्रावास को संबंधित महाविद्यालयों को शीघ्र हैण्डओवर करने तथा सड़क मरम्मत के कार्यों को प्राथमिकता देने अधीक्षण अभियंता को निर्देशित किया। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत सीजीएमएससी द्वारा कराए जा रहे कार्यों में प्रगति लाने कहा। संभाग आयुक्त श्री राठौर ने विभागों में लंबित समय-सीमा के कार्यों की भी समीक्षा की और समयावधि में निराकरण करने के निर्देश दिए। बैठक में उपायुक्त (राजस्व) श्री पदुमलाल यादव, उपायुक्त (विकास) श्री संतोष ठाकुर सहित समस्त विभाग के संभाग स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *