धान उपार्जन, सिकलसेल, शिक्षा और राजस्व कार्यों की समीक्षा

Spread the love

दुर्ग, 04 नवम्बर 2025/ कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित समय-सीमा की बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कलेक्टर ने सभी मुख्य नगर पालिका अधिकारी एवं जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देशित किया कि दीनदयाल उपाध्याय भूमिहीन कृषि मजदूर कल्याण योजना के अंतर्गत पात्र हितग्राहियों का पोर्टल खुलने से पहले पुनः सत्यापन सुनिश्चित करें और इसके लिए कार्ययोजना तैयार करें। उन्होंने बताया कि ई-ऑफिस प्रणाली के सुचारू संचालन हेतु 6 नवम्बर को प्रशिक्षण आयोजित किया जाएगा। इस दौरान अधिकारी अपने सभी संदेहों का समाधान कर सकते हैं।
कलेक्टर श्री सिंह ने राजस्व विभाग के सभी अधिकारियों, पटवारी से लेकर वरिष्ठ अधिकारियों के लिए स्पायरो पोर्टल के अनिवार्य उपयोग के निर्देश दिए हैं ताकि वार्षिक कार्य मूल्यांकन किया जा सके। बैठक में उन्होंने बताया कि 400 केवी पावरग्रिड से प्रभावित किसानों को शीघ्र मुआवजा वितरण सुनिश्चित किया जाए। इसके लिए सभी एसडीएम को निर्देश जारी किए गए हैं। विशेष गहन पुनरीक्षण के संबंध में कलेक्टर ने कहा कि जिन मतदाताओं का सूची से मिलान हो गया है, उनकी प्रविष्टि बीएलओ एप के माध्यम से तत्काल करवाई जाए। इसके लिए विश्वास पात्र ऑपरेटर की ड्यूटी लगाकर उनकी मॉनिटरिंग भी की जाए। स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा में कलेक्टर ने सिकलसेल परीक्षण और वय वंदना कार्ड की स्थिति की जानकारी ली तथा कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए।
शिक्षा विभाग को निर्देशित करते हुए उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों का अपार आईडी और विद्यार्थियों के बायोमेट्रिक अपडेट शीघ्र किया जाए। साथ ही समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत स्वीकृत निर्माण कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करने पर बल दिया। धान उपार्जन की तैयारी की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि सभी समितियों में पीडीएस बारदाना समय पर पहुंचे और उसकी एंट्री पोर्टल पर सुनिश्चित की जाए। खाद्य अधिकारी ने जानकारी दी कि अब तक 10 हजार गठानें भेजी जा चुकी हैं। कलेक्टर ने किसान पंजीयन की स्थिति की भी समीक्षा की और इसे जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए। साथ ही सभी सीईओ को निर्देश दिया कि हाई मास्क लाइट लगाने के लिए सरपंच एवं सचिव मिलकर स्थान चिन्हांकित करें, ताकि कार्य शीघ्र प्रारंभ किया जा सके। उन्होंने सभी विभाग प्रमुखों को आधार-सक्षम बायोमेट्रिक उपस्थिति प्रणाली से संबंधित आवश्यक जानकारी एनआईसी को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। बैठक में अपर कलेक्टर श्रीमती योगिता देवांगन एवं श्री वीरेन्द्र सिंह, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती सिल्ली थॉमस, जिला पंचायत सीईओ श्री बजरंग दुबे, एसडीएम श्री महेश राजपूत, श्री लवकेश ध्रुव, श्री हितेश पिस्दा एवं श्री उत्तम ध्रुव, नगर निगम भिलाई आयुक्त श्री राजीव पाण्डेय,  नगर निगम दुर्ग के आयुक्त श्री सुमित अग्रवाल, नगर निगम रिसाली की आयुक्त श्रीमती मोनिका वर्मा  सहित समस्त विभाग के जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *