अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री मनोज कुमार पिंगुआ व अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने किया राज्योत्सव 2025 में भिलाई इस्पात संयंत्र के पैवेलियन का अवलोकन

Spread the love

अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री मनोज कुमार पिंगुआ व अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने किया राज्योत्सव 2025 में भिलाई इस्पात संयंत्र के पैवेलियन का अवलोकन

राज्योत्सव 2025 के अवसर पर रायपुर में आयोजित प्रदर्शनी में भिलाई इस्पात संयंत्र के आकर्षक पैवेलियन का 03 नवम्बर 2025 को विशेष अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ शासन के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री मनोज कुमार पिंगुआ तथा अतिरिक्त महानिरीक्षक (जेल) श्री हिमांशु गुप्ता ने अवलोकन किया। इस अवसर पर श्री मनोज कुमार पिंगुआ, श्री हिमांशु गुप्ता एवं अन्य गणमान्य अतिथियों का स्वागत महाप्रबंधक (संपर्क प्रशासन एवं जनसंपर्क) श्री अमूल्य प्रियदर्शी ने किया।

उल्लेखनीय है उसी दिन भिलाई इस्पात संयंत्र के कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन) श्री पवन कुमार, ऑफिसर्स एसोसिएशन एवं सेफी के अध्यक्ष श्री एन. के. बंछोर, महाप्रबंधक एवं शाखा प्रबंधक (केंद्रीय विपणन संगठन – शाखा विक्रय कार्यालय) श्री संतोष पात्रा तथा भिलाई महिला समाज की वरिष्ठ सदस्यों ने भी बीएसपी के पैवेलियन का अवलोकन किया और इसकी सराहना की।

भिलाई इस्पात संयंत्र के इस पैवेलियन में राष्ट्र के विकास में इस्पात उद्योग के योगदान तथा संयंत्र की सीएसआर गतिविधियों को प्रभावशाली ढंग से प्रदर्शित किया गया है। साथ ही पर्यावरण संरक्षण, संवर्धन और ग्रीन स्टील उत्पादन की दिशा में बीएसपी द्वारा किए जा रहे नवाचार प्रयासों को भी विशेष रूप से उजागर किया गया है। राज्योत्सव में आने वाले आगंतुक इस पैवेलियन की प्रस्तुति और सज्जा की सराहना कर रहे हैं।

राज्योत्सव में विभिन्न शासकीय विभागों, सार्वजनिक उपक्रमों एवं संस्थानों के साथ भिलाई इस्पात संयंत्र ने हैंगर-2 में पवेलियन संख्या 13 में अपनी बहुआयामी उपलब्धियों और योगदान को प्रदर्शित किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *