सेल- भिलाई इस्पात संयंत्र के जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय एवं अनुसंधान केंद्र, सेक्टर-9 में 30 अक्टूबर 2025 को मुख्य चिकित्सा अधिकारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं) डॉ. कौशलेन्द्र ठाकुर की अध्यक्षता में “कर्म शिरोमणि पुरस्कार वितरण समारोह” का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर चिकित्सा विभाग में कार्यरत कर्मचारियों को उनके उत्कृष्ट कार्य, समर्पण एवं अनुकरणीय सेवा भावना के लिए “कर्म शिरोमणि पुरस्कार” से सम्मानित किया गया। सम्मानित कर्मियों में स्टाफ नर्स (नर्सिंग प्रशासन) श्रीमती दिनेश्वरी यादव, स्टाफ नर्स (सुपरवाइजरी), नर्सिंग प्रशासन श्रीमती रीना अल्पना सेंदूर, तथा मेडिकल टेक्नोलॉजिस्ट (एम.टी. अनुभाग) श्री सुधीर कुमार पाण्डेय शामिल रहे।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं) डॉ. कौशलेन्द्र ठाकुर ने सम्मानित कर्मचारियों को बधाई देते हुए कहा कि “कर्म शिरोमणि पुरस्कार” केवल एक सम्मान नहीं, बल्कि यह निरंतर उत्कृष्टता, निष्ठा और सेवा भावना के प्रति प्रेरणा का प्रतीक है। उन्होंने सभी कर्मियों से कार्यस्थल पर गुणवत्ता, दक्षता और टीम भावना को बनाए रखने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं) डॉ. निली एस. कुजूर, सहायक प्रबंधक (नर्सिंग प्रशासन) श्रीमती अनुजा सक्सेना, सहायक महाप्रबंधक (एच.आर.-गैर संकार्य) श्रीमती जया राय, तथा सहायक प्रबंधक (मानव संसाधन-चिकित्सा) श्रीमती शीबा थॉमस सहित मानव संसाधन विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।