पहली बार वनडे वर्ल्ड कप जीतकर इतिहास रचने वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। PM ने टीम को न सिर्फ जीत की बधाई दी, बल्कि लगातार तीन हार और सोशल मीडिया ट्रोलिंग के बाद दमदार वापसी के लिए भी सराहा।
“इस बार हम ट्रॉफी के साथ आए हैं” – हरमनप्रीत
कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 2017 की याद ताज़ा करते हुए कहा,
“तब हम बिना ट्रॉफी के मिलने आए थे, लेकिन इस बार गर्व के साथ ट्रॉफी लेकर आए हैं। अब तो हम चाहेंगे कि बार-बार ट्रॉफी के साथ ही उनसे मिलें।”
स्मृति मंधाना बोलीं – “PM ने हमें मोटिवेट किया”
उपकप्तान स्मृति मंधाना ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी की बातें टीम के लिए बेहद प्रेरणादायक रहीं। उन्होंने कहा,
“PM हमारे लिए प्रेरणा स्रोत हैं। उन्होंने पूरे दिल से हमें मोटिवेट किया।”
टीम का खास गिफ्ट – NAMO-1 जर्सी
टीम इंडिया ने प्रधानमंत्री मोदी को एक स्पेशल जर्सी गिफ्ट की, जिस पर लिखा था – NAMO-1। इस जर्सी पर सभी खिलाड़ियों ने अपने सिग्नेचर भी किए थे।
PM आवास में यादगार पल – फोटोशूट और बातचीत
-
शाम 4:40 बजे भारतीय टीम PM आवास पहुंची।
-
PM मोदी ने ट्रॉफी के साथ खिलाड़ियों के साथ फोटो खिंचवाई।
-
टीम के साथ BCCI प्रेसिडेंट मिथुन मन्हास और कोच अमोल मजूमदार भी मौजूद रहे।
-
चोट के बावजूद व्हीलचेयर पर आईं खिलाड़ी प्रतिका रावल भी इस खास मौके का हिस्सा बनीं।
वर्ल्ड कप की ऐतिहासिक जीत
2 नवंबर को DY पाटिल स्टेडियम में भारत ने साउथ अफ्रीका को 52 रन से हराकर पहली बार विमेंस वनडे वर्ल्ड कप जीता था। यह जीत सिर्फ एक ट्रॉफी नहीं, बल्कि भारतीय क्रिकेट इतिहास का सुनहरा अध्याय बन गई।