बॉलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित इन दिनों अपने किसी डांस परफॉर्मेंस की वजह से नहीं, बल्कि एक इवेंट में देर से पहुंचने को लेकर सुर्खियों में हैं। टोरंटो में हुए एक शो में माधुरी करीब तीन घंटे लेट पहुंचीं और फिर स्टेज पर बहुत कम समय के लिए दिखाई दीं। उनके आने का इंतज़ार करती रही ऑडियंस इससे नाराज़ हो गई। कई लोगों ने सोशल मीडिया पर लिखा कि उन्होंने टिकट इस उम्मीद में खरीदे थे कि एक ग्रैंड डांस और म्यूज़िकल शो देखने को मिलेगा, लेकिन पूरा समय सिर्फ बातचीत या ‘Meet and Greet’ जैसा महसूस हुआ।
मामला तब और भड़क गया जब माधुरी ने खुद इस इवेंट की कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए पोस्ट किया और इसे ‘Meet & Greet’ बताया। फैंस को लगा कि जिस शो को पहले डांस और म्यूज़िक से भरपूर बताया गया था, उसे अब अलग तरह से पेश किया जा रहा है। लोगों ने इसे “भ्रामक प्रचार” करार दिया और खुलकर कहा कि उन्हें इवेंट की सही जानकारी नहीं दी गई। एक यूज़र ने लिखा, “आप खुद इस शो को म्यूज़िक और डांस से भरपूर शाम बता रही थीं, और अब उसे Meet and Greet कह रही हैं? यह गलत है। आपको माफ़ी मांगनी चाहिए।” कुछ लोगों ने कहा कि वे बचपन से माधुरी के फैन हैं, लेकिन पारदर्शिता की कमी ने उन्हें निराश कर दिया।
बढ़ते विवाद के बीच इवेंट आयोजक True Sound Live Ltd. ने सफाई देते हुए कहा कि देरी की असल वजह मैनेजमेंट की ग़लतफहमी थी। आयोजकों के मुताबिक माधुरी की टीम ने उन्हें गलत समय बताया था, जिसके कारण वह लगभग रात 10 बजे कार्यक्रम स्थल पर पहुंच पाईं। उन्होंने यह भी कहा कि आयोजन पक्ष इस देरी के लिए जिम्मेदार नहीं था।
हालांकि दर्शकों का गुस्सा अभी भी शांत नहीं हुआ है। लोग सोशल मीडिया पर लगातार लिख रहे हैं कि इतनी देर से आना और फिर छोटी सी उपस्थिति देकर चले जाना फैंस के साथ न्याय नहीं है। कई फैंस का कहना है कि अगर यह सिर्फ Meet and Greet था, तो टिकट्स और शो प्रमोशन में यह साफ-साफ बताया जाना चाहिए था। अब बड़ा सवाल ये है कि क्या माधुरी इस विवाद पर खुलकर सामने आकर माफी मांगेंगी या नहीं — क्योंकि फिलहाल सोशल मीडिया पर फैंस की एक ही मांग है — “आपको माफ़ी मांगनी चाहिए।”