साउथ और बॉलीवुड इंडस्ट्री की सबसे चर्चित जोड़ी रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार वजह कोई फिल्म नहीं, बल्कि उनकी शादी से जुड़ी बड़ी खबरें हैं। सोशल मीडिया और मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों फरवरी 2026 में शादी करने की तैयारी में हैं और इस शादी के लिए राजस्थान के उदयपुर को डेस्टिनेशन के तौर पर चुना गया है। कहा जा रहा है कि 26 फरवरी 2026 को एक शाही महल में सात फेरे होंगे।
हालांकि अभी तक रश्मिका या विजय की तरफ से न तो शादी की और न ही सगाई की आधिकारिक पुष्टि की गई है, लेकिन इसी साल 3 अक्टूबर 2025 को दोनों ने विजय के हैदराबाद वाले घर में एक प्राइवेट सेरेमनी में सगाई की हो—ऐसा दावा किया जा रहा है। इस समारोह में सिर्फ करीबी परिवार और दोस्त शामिल थे। इसके बाद दोनों के हाथों में अक्सर इंगेजमेंट रिंग देखे जाने से इन खबरों को और बल मिला।
खास बात यह है कि हाल ही में एक इवेंट के दौरान जब रश्मिका से शादी को लेकर सवाल पूछा गया, तो उन्होंने मुस्कुराते हुए जवाब देते हुए कुछ ऐसा इशारा किया, जिससे फैंस का विश्वास और बढ़ गया कि वो और विजय सच में जल्द शादी की प्लानिंग कर रहे हैं।
अगर यह खबर सच होती है, तो यह शादी इंडस्ट्री की सबसे चर्चित और ग्रैंड डेस्टिनेशन वेडिंग्स में से एक हो सकती है। उदयपुर की झीलों के किनारे, राजसी महलों में होने वाली यह रॉयल वेडिंग बिल्कुल फिल्मी अंदाज़ की लगती है—जहां गोपनीयता भी होगी और शाही ठाठ भी।
रश्मिका की निजी जिंदगी की बात करें तो इससे पहले 2017 में वह एक्टर रक्षित शेट्टी के साथ सगाई कर चुकी थीं, लेकिन एक साल बाद यह रिश्ता टूट गया। वहीं विजय और रश्मिका की प्रेम कहानी फिल्म गीता गोविंदम (2018) और डियर कमरेड (2019) की शूटिंग के दौरान शुरू हुई थी। तब से लेकर अब तक वे लगभग छह सालों से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं।
अब सबकी निगाहें इसी बात पर टिकी हैं कि क्या दोनों जल्द ही इस बात की आधिकारिक पुष्टि करेंगे या फिर फैंस को शादी तक इंतजार करना पड़ेगा। लेकिन फिलहाल, उदयपुर वाली शाही शादी की चर्चाओं ने सोशल मीडिया पर पहले ही माहौल को रोमांटिक और एक्साइटिंग बना दिया है।