Google Maps हुआ और भी स्मार्ट: अब मिलेगा रियल टाइम ट्रैफिक, स्पीड लिमिट और सेफ्टी अलर्ट

Spread the love

गूगल ने भारत में अपने लोकप्रिय नेविगेशन ऐप Google Maps को और अधिक स्मार्ट और इस्तेमाल के लायक बनाने के लिए नए ट्रैफिक और सेफ्टी फीचर्स लॉन्च किए हैं। अब यूजर सिर्फ रास्ता ही नहीं देखेंगे, बल्कि रास्ते की स्थिति, ट्रैफिक जाम, सड़क बंद होने, दुर्घटना संभावित इलाकों और तय स्पीड लिमिट जैसी जानकारी भी रियल टाइम में पा सकेंगे। भारत जैसा विशाल और विविध सड़क नेटवर्क वाला देश जहां कुछ मिनटों में ट्रैफिक स्थिति बदल जाती है, वहां यह अपडेट्स लोगों की यात्रा को पहले से ज्यादा सुरक्षित और आसान बना सकते हैं।

गूगल ने इन फीचर्स को तैयार करने के लिए देश के 18 शहरों की ट्रैफिक पुलिस के साथ मिलकर काम किया है। सड़क बंद होने, हादसे या रुकावट की जानकारी तुरंत Google Maps पर अपडेट हो सके, इसके लिए ट्रैफिक विभाग से सीधा डेटा शेयर किया जाता है। बताया जाता है कि भारत में यूजर्स रोज़ करीब 1.5 लाख रियल टाइम ट्रैफिक डिसरप्शन रिपोर्ट भेजते हैं और इन्हीं आंकड़ों के आधार पर Google Maps अपने सिस्टम को एआई और लोकल पार्टनर्स की मदद से लगातार अपडेट करता रहता है।

इस बार Google Maps में तीन बड़े फीचर्स जोड़े गए हैं। पहला, “Proactive Traffic Alerts” फीचर। इसके जरिए यूजर को रास्ते में लगने वाले ट्रैफिक जाम और देरी की जानकारी पहले ही मिल जाएगी। इससे ETA यानी Estimated Time of Arrival पर असर कितने मिनट का होगा, यह भी दिखेगा। शुरुआत में यह फीचर दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु की बड़ी सड़कों और हाईवे पर एंड्रॉइड यूजर्स के लिए लागू किया गया है।

दूसरा बड़ा बदलाव “Accident-Prone Area Alerts” का है। अब जैसे ही आप किसी ऐसे इलाके के करीब पहुंचेंगे जो दुर्घटना के लिए जाना जाता है, तो Google Maps आपको विजुअल और वॉयस अलर्ट के जरिए सावधान करेगा। इस फीचर की शुरुआत गुरुग्राम, साइबराबाद, चंडीगढ़ और फरीदाबाद जैसे शहरों से की गई है। इसका मकसद है कि लोग सतर्क होकर ड्राइव करें और हादसों की संभावना कम हो।

तीसरा फीचर लोगों की रोजमर्रा की सबसे बड़ी परेशानी से जुड़ा है—स्पीड लिमिट। अक्सर हाईवे या सिटी रोड पर स्पीड लिमिट का बोर्ड न होने से लोग ओवरस्पीडिंग कर बैठते हैं और चालान कट जाता है। अब Google Maps पर नेविगेशन स्क्रीन पर ही सड़क की तय स्पीड लिमिट दिखाई देगी। फिलहाल यह सुविधा फरीदाबाद, गाजियाबाद, गुरुग्राम, हैदराबाद, जयपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई और नोएडा जैसे 9 शहरों में शुरू की गई है।

इसके अलावा गूगल ने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) के साथ पार्टनरशिप की है ताकि हाइवे बंद होने, मरम्मत कार्य और रास्ते में उपलब्ध सुविधाओं जैसे टॉयलेट, पेट्रोल पंप, रेस्ट एरिया और खाने की जगहों की जानकारी भी रियल टाइम पर मिले। इसका फायदा लंबी यात्रा करने वाले ड्राइवरों और यात्रियों को सबसे ज्यादा होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *