स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड ‘सेल’ के निगमित कार्यालय के मार्गदर्शन में सेल क्रिकेट चैम्पियनशिप का आयोजन भिलाई इस्पात संयंत्र के क्रीड़ा, सांस्कृतिक एवं नागरिक सेवाएं द्वारा 10 से 15 नवम्बर, 2025 तक भिलाई में आयोजित किया जा रहा हैं।
इस प्रतियोगिता का उद्घाटन 10 नवम्बर, 2025 को सुबह 8.30 बजे क्रिकेट ग्राउंड, सेक्टर 10 में किया जायेगा। इस प्रतियोगिता का समापन 15 नवम्बर, 2025 को संध्या 5.00 सेक्टर -1 क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा।
इस प्रतियोगिता में मेजबान भिलाई इस्पात संयंत्र सहित कुल 11 टीमें भाग ले रही हैं। प्रतियोगिता में 20-20 ओवर के मैच खेले जायेंगे। प्रतियोगिता में प्रतिदिन 2-2 मैच होंगे। फायनल सहित कुल 18 मैच खेले जायेंगे। सुबह मैच 9.00 बजे 12.30 बजे तक और दूसरा मैच दोपहर 1.00 बजे से 4.30 बजे तक खेला जायेगा।
प्रतियोगिता में सेल की सभी इकाइयों बोकारो, दुर्गापुर, राउरकेला, इस्को बर्नपुर आरडीसीआईएस, सेल निगमित कार्यालय, वीआईएसएल, सी एफ पी चंद्रपुर, सेलम इस्पात की 11 टीमें भाग ले रही हैं।