भिलाई विद्यालय, सेक्टर-2 के प्रांगण में आयोजित तीन दिवसीय स्काउट्स एवं गाइड्स रैली का समापन समारोह दिनांक 08 नवम्बर, 2025 को सम्पन्न हुआ। यह रैली भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला संघ, भिलाई तथा भिलाई इस्पात संयंत्र, शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित की गई थी, जिसमें 9 विद्यालयों की 12 टुकड़ियों के लगभग 200 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।
समापन समारोह के मुख्य अतिथि मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रभारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं) डॉ. विनीता द्विवेदी थीं। कार्यक्रम में महाप्रबंधक (शिक्षा) एवं मुख्य जिला आयुक्त (स्काउट्स/गाइड्स) श्रीमती शिखा दूबे ने मुख्य अतिथि का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। तत्पश्चात मुख्य अतिथि ने छात्र-छात्राओं द्वारा लगाए गए तंबुओं, रंगोली एवं हस्तकला प्रदर्शनी का अवलोकन किया।
कार्यक्रम के आरंभ में जिला आयुक्त (स्काउट) एवं प्राचार्य, भिलाई विद्यालय सेक्टर-2 श्री विजय सिंह पवार ने शिविर गतिविधियों पर आधारित विस्तृत पावर पॉइंट प्रस्तुति दी।
मुख्य अतिथि डॉ. विनीता द्विवेदी ने अपने उद्बोधन में कहा कि स्काउटिंग एवं गाइडिंग जीवन निर्माण की वास्तविक प्रयोगशाला है। इसके सिद्धांत चरित्र, अनुशासन और सेवा भावना को विकसित करते हैं, जो एक सुदृढ़ समाज और प्रगतिशील राष्ट्र की नींव हैं।
मुख्य अतिथि द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजयी स्काउट्स एवं गाइड्स को पुरस्कार वितरित किए गए तथा श्रेष्ठ स्काउट, श्रेष्ठ गाइड और श्रेष्ठ टुकड़ी को सम्मानित किया गया। तीन दिवसीय इस शिविर में स्काउट्स एवं गाइड्स ने न्यूनतम संसाधनों में जीवन यापन के साथ-साथ विभिन्न जीवनोपयोगी प्रतियोगिताओं में अपनी कला और कौशल का प्रदर्शन किया। शिविर के प्रथम दिन स्काउट-गाइड प्रार्थना एवं नियम-प्रतिज्ञा, गांठ एवं लाठी द्वारा पायनियरिंग, स्मृति परीक्षण तथा कलर पार्टी परेड की प्रतियोगिताएँ हुईं। द्वितीय दिवस पर कुकिंग, समूह नृत्य, बी.पी.-6, श्रेष्ठ स्काउट एवं गाइड चयन आदि प्रतियोगिताएँ आयोजित की गईं। तृतीय दिवस पर प्राथमिक उपचार, रंगोली, हस्तकला तथा तंबू निर्माण की प्रतियोगिताएँ संपन्न हुईं।
प्रतियोगिताओं के मूल्यांकन हेतु आमंत्रित निर्णायकों — श्रीमती नीता चौरसिया, श्रीमती केशरीन बेग, श्रीमती शकुन्तला द्विवेदी, सुश्री सुमन साहू एवं श्री अनिकेष घोष को मुख्य अतिथि द्वारा स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर महाप्रबंधक (शिक्षा) श्रीमती शिखा दूबे ने स्काउट्स एवं गाइड्स को शुभकामनायें देते हुए कहा कि यह केवल समापन नहीं, बल्कि नई शुरुआत का क्षण है उन परिष्कृत व्यक्तित्वों के उदय का, जिन्होंने अनुशासन, टीमवर्क और आत्मनिर्भरता की भावना को अपनाया है। उन्होंने प्रतिभागियों से इन मूल्यों को जीवन में आत्मसात कर राष्ट्र निर्माण में योगदान देने का आग्रह किया।
समापन अवसर पर कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सेक्टर-11 की गाइड्स तथा भिलाई विद्यालय सेक्टर-2 की गाइड्स ने नृत्य प्रस्तुतियाँ दीं, वहीं ई.एम.एम.एस. सेक्टर-6 एवं सेक्टर-9 की टुकड़ियों ने म्यूजिकल ड्रिल का प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम का संचालन सहायक प्रबंधक (शिक्षा) श्री मनीष तिवारी एवं शिक्षक श्री शीतल चंद्र शर्मा द्वारा किया गया व धन्यवाद ज्ञापन जिला आयुक्त (गाइड) एवं प्राचार्य, बी.एस.पी. सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर-10 श्रीमती सुमिता सरकार द्वारा प्रस्तुत किया गया।
स्काउट-गाइड परंपरा के अनुसार ध्वजावतरण सम्पन्न हुआ, जिसमें ध्वज मुख्य अतिथि के हाथों से जिला मुख्य आयुक्त (स्काउट्स/गाइड्स) को सौंपा गया तथा राष्ट्रगान के साथ समारोह का समापन हुआ।।
इस अवसर पर प्राचार्य श्रीमती रूबी बर्मन रॉय (बी.एस.पी. सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेक्टर-7), प्राचार्या श्रीमती उर्वशी साहू (कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला सेक्टर-11 एवं कोषाध्यक्ष स्काउट्स/गाइड्स), जिला सचिव श्रीमती सरिता शाक्य (भिलाई विद्यालय सेक्टर-2), उप प्रबंधक (शिक्षा) श्री वी.आर. कटियार, उप प्रबंधक (शिक्षा) श्री अशोक सिंह तथा विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य उपस्थित रहे।
रैली के संयोजक डी.ओ.सी. (गाइड) श्रीमती कीर्ति लता देशमुख एवं डी.टी.सी. (स्काउट) श्री सत्यनारायण साहू थे। पुराने स्काउट/गाइड समूह के रोवर एवं रेंजर्स ने अपने परिश्रम से शिविर के संचालन में उल्लेखनीय योगदान दिया।