भारतीय शेयर बाजार इस हफ्ते निवेशकों के लिए खास होने वाला है, क्योंकि 11 से 14 नवंबर के बीच कुल पांच कंपनियां अपना IPO लेकर आ रही हैं। इनमें से तीन मेनबोर्ड पर और दो SME प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होंगी। इन सभी IPO से मिलाकर कंपनियां दस हजार करोड़ रुपए से ज्यादा की पूंजी जुटाने की तैयारी में हैं। सबसे ज्यादा चर्चा फिजिक्सवाला के IPO की है, क्योंकि यह पहली बार कोई बड़ा भारतीय एडटेक प्लेटफॉर्म शेयर बाजार में कदम रख रहा है।
फिजिक्सवाला ने 11 नवंबर से अपना IPO खोलने का ऐलान किया है। यह करीब 3,480 करोड़ रुपए का इश्यू है, जिसमें शेयर की कीमत 103 से 109 रुपए के बीच तय की गई है। 13 नवंबर तक निवेशक इसमें पैसा लगा सकेंगे। जो लोग इसमें निवेश करना चाहेंगे, उन्हें कम से कम करीब 14,933 रुपए खर्च करने होंगे। कंपनी इस पूंजी का इस्तेमाल अपने ऑनलाइन और ऑफलाइन एजुकेशन नेटवर्क को और मजबूत करने, टेक्नोलॉजी बढ़ाने और नए सेंटर्स खोलने में करेगी। अलख पांडे द्वारा 2016 में शुरू किए गए फिजिक्सवाला ने सिर्फ यूट्यूब से शुरुआत की थी और आज यह देश का बड़ा शिक्षा ब्रांड बन चुका है।
इसके अलावा टेक्नो क्लीन एयर इंडिया, जो ऑटो पार्ट्स कंपनी टेनेको की सब्सिडियरी है, भी 12 नवंबर से IPO लेकर आ रही है। यह पूरा ऑफर फॉर सेल होगा, जिसकी कुल रकम 3,600 करोड़ रुपए है। इसके शेयर की कीमत 378 से 397 रुपए तय की गई है और 14 नवंबर इसका आखिरी दिन होगा। यह कंपनी गाड़ियों के एग्जॉस्ट सिस्टम और पावरट्रेन से जुड़े पार्ट्स बनाती है। वहीं, एमवी फोटोवोल्टिक पावर नाम की कंपनी, जो सोलर पैनल बनाती है, 11 से 13 नवंबर के बीच अपना 2,900 करोड़ रुपए का IPO खोलेगी। इसका शेयर प्राइस बैंड 206 से 217 रुपए रखा गया है और जुटाई गई रकम से कंपनी अपने प्रोडक्शन को बढ़ाएगी।
इसी हफ्ते दो छोटी यानी SME कंपनियां भी IPO लेकर आने वाली हैं। इनमें महमाया लाइफसाइंसेज है, जो स्पेशल मेडिसिन बनाती है और करीब 70 करोड़ रुपए जुटाने की योजना में है। दूसरी कंपनी है Workmates Core2Cloud, जो क्लाउड सर्विस, साइबर सिक्योरिटी और डेटा मैनेजमेंट का काम करती है और करीब 69 करोड़ रुपए का IPO लॉन्च कर रही है।
कुल मिलाकर कहा जाए तो यह हफ्ता IPO निवेशकों के लिए काफी आकर्षक रहेगा। शिक्षा, ऑटो पार्ट्स, सोलर एनर्जी, हेल्थकेयर और टेक्नोलॉजी जैसे अलग-अलग क्षेत्रों की कंपनियां बाजार में उतर रही हैं। ऐसे में जिन लोगों को निवेश में रुचि है, वे अपनी समझ और रिसर्च के आधार पर इन IPO का चयन करके फायदा उठा सकते हैं।