नराकास स्तरीय “यूनिकोड टंकण एवं गूगल ऑनलाइन वॉइस टाइपिंग” प्रशिक्षण संपन्न…!

Spread the love

“नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, भिलाई-दुर्ग” सचिवालय द्वारा सदस्य संस्थानों के लिए दिनांक 22 दिसंबर 2023 को नराकास स्तरीय यूनिकोड टंकण एवं गूगल ऑनलाइन वॉइस टाइपिंग प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।  

इस कार्यक्रम में “नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, भिलाई-दुर्ग” के सदस्य संस्थानों के संस्थान प्रमुखों सहित राजभाषा हिंदी समन्वय अधिकारीगण तथा कार्यालयीन कार्यों में संलग्न कुल 61 अधिकारी व कर्मचारीगण प्रतिभागी के रूप में ऑनलाइन माध्यम से सम्मिलित हुए।

कार्यक्रम के आरंभ में भिलाई इस्पात संयंत्र के सहायक प्रबंधक (संपर्क व प्रशासन – राजभाषा) श्री जितेन्द्र दास मानिकपुरी ने प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए कहा कि नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, भिलाई-दुर्ग के सदस्य संस्थानों में राजभाषा हिंदी में कार्यालयीन कामकाज को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से विभिन्न कार्यक्रमों एवं प्रतियोगिताओं के माध्यम से प्रयास किए जाते हैं। हिंदी में कामकाज करने में आने वाली प्रमुख कठिनाई हिंदी टंकण को सरल बनाने की दिशा में गूगल ऑनलाइन वॉइस टाइपिंग प्रशिक्षण बहुत ही आसान व लाभदायक है। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के आयोजन का उद्देश्य कार्यालयीन कामकाज में राजभाषा हिंदी का अधिकाधिक प्रयोग करने कंप्यूटर में यूनिकोड इंस्टालेशन कर हिंदी टंकण को आसान एवं सरल बनाना है।

सर्वप्रथम सहायक प्रबंधक (संपर्क व प्रशासन-राजभाषा) श्री जितेन्द्र दास मानिकपुरी ने राजभाषा के सांविधिक प्रावधानों के विषय में जानकारी देकर हिंदी की महत्ता एवं हिंदी में कार्यालयीन कामकाज करने से होने वाले लाभ के विषय में बताया।

प्रशिक्षण के आरंभ में एक प्रस्तुति के माध्यम से कंप्यूटर में यूनिकोड इंस्टालेशन की विधि तथा मोबाइल में वॉइस टाइपिंग का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया गया। तत्पश्चात जी-मेल में उपलब्ध गूगल डॉक्स की सहायता से मोबाइल में बोलकर बिना किसी वायर कनेक्शन के कंप्यूटर में हिंदी टायपिंग का सजीव प्रदर्शन किया गया।   

कार्यक्रम में “नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, भिलाई-दुर्ग” के सदस्य संस्थानों के सम्मिलित प्रतिभागियों के यूनिकोड टंकण एवं गूगल ऑनलाइन वॉइस टाइपिंग से संबंधित प्रश्नों का समाधान भी किया गया।

उपस्थित प्रतिभागियों ने यूनिकोड टंकण एवं वॉइस टाइपिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम को कार्यालयीन कार्यों के लिए अत्यंत उपयोगी बताया तथा कहा कि वे अपने समस्त कार्यालयीन कार्यों एवं पत्राचार में अब हिंदी का अधिकाधिक प्रयोग कर सरलता के साथ कार्य कर सकते हैं| प्रशिक्षण सत्र का संचालन सहायक प्रबंधक (संपर्क व प्रशासन – राजभाषा) श्री जितेन्द्र दास मानिकपुरी ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *