छत्तीसगढ़ में मंत्रियों के शपथ ग्रहण को 5 दिन बीतने के बावजूद विभागों का बंटवारा अभी तक नहीं हुआ है। हालांकि साय कैबिनेट में किसी क्या जिम्मेदारी मिलेगी, ये तय कर लिया गया है। अंतिम फैसला दिल्ली में हुआ है। गृहमंत्री अमित शाह इसकी मॉनिटरिंग कर रहे हैं। माना जा रहा है कि मंगलवार या बुधवार शाम तक ऐलान हो सकता है।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, डिप्टी CM अरुण साव और विजय शर्मा शपथ ग्रहण के बाद ही दिल्ली चले गए थे। वहां अगले दिन 23 दिसंबर को PM नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी। सभी नेताओं के बीच काफी देर तक इनके प्रदेश की राजनीति को लेकर चर्चा हुई। मंत्रियों के विभागों को लेकर भी बात हुई थी।
विष्णुदेव साय सरकार में 9 मंत्रियों के शपथ लेने के बाद अब 12 सदस्यीय मंत्रिमंडल हो गया है। इसमें 2 डिप्टी सीएम भी हैं। भाजपा अपनी सरकार को वन मैन शो की तरह लोगों के बीच प्रोजेक्ट नहीं होने देना चाहती। ऐसे में सत्ता और ताकत का संतुलित बंटवारा विभागों में दिखेगा।
चार पुराने नेताओं बृजमोहन अग्रवाल, केदार कश्यप, दयालदास बघेल और राम विचार नेताम को मंत्रिमंडल में लिया गया है। बाकी सभी 7 मंत्री नए हैं !
किस मंत्री को कौन सा विभाग दिया जाएगा इस प्रश्न पर सियासी गलियारों में अलग-अलग केसों की चर्चा तैर रही है मीडिया का एक वर्ग अपने हिसाब से विभागों का बंटवारा भी कर चुका है ।
बीती 23 दिसंबर को दिल्ली से लौटने पर मंत्रिमंडल के विभागों के बंटवारे के बारे में उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने मीडिया को बताया था कि “ये मुख्यमंत्री का विशेषाधिकार है मंत्रिमंडल का गठन करना और मंत्रियों को विभाग देना, जल्द ही विभागों का आबंटन हो जाएगा।”
तब माना जा रहा था कि 2 दिन में मंत्रिमंडल का गठन हो जाएगा लेकिन अब नई जानकारी के अनुसार फिलहाल अभी भी एक से दो दिन का और इंतजार करना पड़ सकता है ।