UIDAI का नया Aadhaar ऐप: अब घर बैठे बदलें नाम-पता, एक फोन में रखें पूरे परिवार के आधार कार्ड

Spread the love

भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने देशवासियों के लिए एक नया Aadhaar ऐप लॉन्च किया है, जो आधार कार्ड से जुड़ी सभी सुविधाओं को और भी आसान और सुरक्षित बना देता है। इस नए ऐप के ज़रिए अब लोग अपने मोबाइल फोन से ही आधार कार्ड की डिटेल्स देख सकते हैं, जरूरत पड़ने पर उन्हें शेयर कर सकते हैं और नाम या पता जैसी जानकारियाँ अपडेट भी कर सकते हैं।

यह ऐप पूरी तरह डिजिटल अनुभव प्रदान करता है, जिसमें आसान इंटरफेस, QR कोड शेयरिंग, और बायोमेट्रिक लॉक जैसे एडवांस्ड सिक्योरिटी फीचर्स दिए गए हैं। इसे एंड्रॉइड के गूगल प्ले स्टोर और एप्पल के ऐप स्टोर दोनों से डाउनलोड किया जा सकता है।

UIDAI ने स्पष्ट किया है कि यह नया Aadhaar ऐप पुराने mAadhaar ऐप का रिप्लेसमेंट नहीं है, बल्कि उसका एक आधुनिक और हल्का वर्ज़न है। पुराने ऐप में जहाँ PVC कार्ड ऑर्डर करने, ईमेल या मोबाइल वेरिफिकेशन और वर्चुअल आईडी जनरेट करने जैसी सुविधाएँ थीं, वहीं नए ऐप का मुख्य फोकस सिर्फ आपके आधार कार्ड को डिजिटल रूप में सुरक्षित रखना और ज़रूरत पड़ने पर साझा करने पर है।

इस ऐप की सबसे खास बात यह है कि इसमें एक ही फोन में पांच तक Aadhaar प्रोफाइल रखी जा सकती हैं। यानी एक ही डिवाइस में आप अपने पूरे परिवार के आधार कार्ड सेव कर सकते हैं। इसके लिए ज़रूरी है कि सभी आधार कार्ड एक ही मोबाइल नंबर से लिंक हों।

ऐप कार्ड की जानकारी को “वेरिफ़िएबल क्रेडेंशियल फॉर्मेट” में दिखाता है, जिससे यूजर जरूरत पड़ने पर QR कोड स्कैन के ज़रिए किसी भी सरकारी या प्राइवेट सर्विस में अपनी पहचान वेरिफाई कर सकते हैं। साथ ही, बायोमेट्रिक लॉक फीचर से सुरक्षा को और मजबूत किया गया है। एक बार बायोमेट्रिक लॉक एक्टिव हो जाने पर, यह तब तक लॉक रहता है जब तक यूजर इसे खुद अनलॉक न करे।

UIDAI ने बताया है कि अगर कोई व्यक्ति अपने आधार में नाम या पता जैसी डिटेल्स अपडेट करता है, तो सफल अपडेट के बाद ऐप में उसकी प्रोफ़ाइल ऑटोमेटिकली अपडेट हो जाएगी।

ऐसे करें नया Aadhaar ऐप इस्तेमाल:
यूजर को बस ऐप को Google Play या App Store से डाउनलोड करना होगा, भाषा चुनने के बाद 12 अंकों का आधार नंबर दर्ज करना होगा। इसके बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक SMS जाएगा, जिससे OTP वेरिफिकेशन किया जाएगा। अगला स्टेप फेस ऑथेंटिकेशन का होगा, जो UIDAI के सर्वर से कनेक्ट होकर तुरंत सत्यापित करता है। इसके बाद यूजर छह अंकों का पासवर्ड सेट करके अपने Aadhaar कार्ड की प्रोफ़ाइल तक पहुंच सकता है।

इसके बाद यूजर चाहे तो कार्ड को मास्क कर सकता है (यानी पूरा नंबर छिपा सकता है), उसे किसी को QR कोड के ज़रिए शेयर कर सकता है, या बायोमेट्रिक लॉक लगाकर सुरक्षा और बढ़ा सकता है। यही प्रक्रिया अपनाकर चार और Aadhaar प्रोफाइल भी जोड़ी जा सकती हैं।

UIDAI का यह कदम भारत में डिजिटल पहचान को और मजबूत दिशा देता है, जहाँ नागरिक अब सिर्फ एक ऐप के ज़रिए अपनी पहचान, सुरक्षा और अपडेट्स का पूरा नियंत्रण खुद रख सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *