सम्राट राणा ने वर्ल्ड शूटिंग चैंपियनशिप में रचा इतिहास, भारत को दिलाया गोल्ड: मनु भाकर और ईशा सिंह मेडल से चूकीं

Spread the love

इजिप्त की राजधानी काहिरा में चल रही वर्ल्ड शूटिंग चैंपियनशिप में भारत के युवा निशानेबाज सम्राट राणा ने गोल्ड मेडल जीतकर देश का नाम रोशन कर दिया। करनाल के इस उभरते खिलाड़ी ने पुरुषों के 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 243.7 अंकों के साथ पहला स्थान हासिल किया और भारत को इस टूर्नामेंट का तीसरा गोल्ड दिलाया।

इस मुकाबले में चीन के हू काई को सिल्वर और भारत के ही वरुण कुमार को ब्रॉन्ज मेडल मिला। यानी इस इवेंट के टॉप तीन में दो भारतीयों ने जगह बनाई — जो भारत की शूटिंग ताकत का बड़ा सबूत है।

चैंपियनशिप के तीसरे दिन भारत का प्रदर्शन शानदार रहा। सोमवार को भारतीय खिलाड़ियों ने दो गोल्ड, एक सिल्वर और एक ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किए। अब तक भारत के खाते में कुल 13 मेडल हो चुके हैं — जिनमें 3 गोल्ड, 3 सिल्वर और 3 ब्रॉन्ज शामिल हैं। इस प्रदर्शन के दम पर भारत फिलहाल मेडल टैली में दूसरे स्थान पर है।

मनु और ईशा से फाइनल में चूक, लेकिन टीम इवेंट में सिल्वर
महिलाओं के 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में भारत की स्टार शूटर मनु भाकर और ईशा सिंह फाइनल तक पहुंचीं, लेकिन मेडल के करीब जाकर दोनों फिसल गईं। मनु ने शुरुआत में शानदार निशाने लगाए, लेकिन 14वें शॉट पर 8.8 का स्कोर आने से वह अचानक पीछे रह गईं और 139.5 अंकों के साथ सातवें स्थान पर रहीं। इसी तरह, ईशा ने भी 10.7 के शानदार शॉट के बाद अगले ही निशाने में 8.4 अंक बना पाए और छठे स्थान पर रह गईं।

इस इवेंट में चीन की 20 वर्षीय याओ कियानक्सुन ने 243.0 अंक के साथ गोल्ड जीता, जबकि हांगकांग-चीन की हो चिंग शिंग को सिल्वर और चीन की वेई कियान को ब्रॉन्ज मेडल मिला।

हालांकि व्यक्तिगत मुकाबले में चूक के बाद भी भारत की महिला टीम ने टीम इवेंट में शानदार वापसी की। मनु भाकर, ईशा सिंह और सुरुचि इंदर सिंह की तिकड़ी ने कुल 1740 अंक हासिल करके सिल्वर मेडल जीता। ईशा ने 583 अंक, मनु ने 580 और सुरुचि ने 577 अंक का योगदान दिया। इस प्रदर्शन ने भारत को टीम कैटेगरी में सम्मानजनक स्थान दिलाया।

ईशा सिंह ने क्वालिफिकेशन राउंड में शानदार प्रदर्शन करते हुए 583 अंकों के साथ चौथा स्थान प्राप्त किया और तीसरी सीरीज़ में परफेक्ट-100 का स्कोर बनाया। मनु और ईशा दोनों का यह प्रदर्शन बताता है कि भारतीय महिला निशानेबाज दुनिया के टॉप शूटरों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर आगे बढ़ रही हैं।

भारत का प्रदर्शन शानदार, दूसरे स्थान पर मजबूत पकड़
भारत की शूटिंग टीम का अब तक का प्रदर्शन बेहद प्रभावशाली रहा है। कुल 13 मेडल — जिनमें 3 गोल्ड शामिल हैं — के साथ भारत ने टॉप रैंकिंग में अपनी जगह बनाए रखी है। युवा खिलाड़ियों का जोश और महिला टीम की स्थिरता यह साबित करती है कि आने वाले ओलंपिक खेलों में भारत शूटिंग में बड़ा धमाका कर सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *