भिलाई इस्पात संयंत्र ने अपने कर्मठ कार्मिकों के योगदान की बदौलत उत्पादन एवं उत्पादकता के कई कीर्तिमान स्थापित किये हैं। कार्मिक विभाग, कार्मिकों के परिवारजनों से अपनत्व एवं पारिवारिक रिश्ते के निर्माण करने के लिए तथा उन्हें संयंत्र से परिचय कराने हेतु समय समय पर “आप भी जानिये” कार्यक्रम का आयोजन करता है। इसी कड़ी में मर्चेन्ट वायर राॅड मिल विभाग के कार्मिकों के पत्नियों को भिलाई इस्पात संयंत्र के कार्यक्षेत्रों से रूबरू कराने के उद्देश्य से “आप भी जानिये” कार्यक्रम का आयोजन 23 दिसम्बर 2023 को किया गया।
”आप भी जानिये“ कार्यक्रम का शुभारंभ मानव संसाधन विकास विभाग से किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य महाप्रबंधक (मर्चेन्ट वायर राॅड मिल) श्री मुनीष कुमार गोयल ने की। कार्यक्रम में महाप्रबंधक (वायर राॅड मिल) श्री एन के खरे, महाप्रबंधक (मर्चेन्ट मिल) श्री एस के हरिरमानी, उप महाप्रबंधक (कार्मिक-मिल्स/एम एंड एस) श्री राजीव कुमार तथा मर्चेन्ट वायर राॅड मिल विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
मुख्य अतिथि मुख्य महाप्रबंधक (मर्चेन्ट वायर राॅड मिल) श्री मुनीष कुमार गोयल ने कार्मिकों की पत्नियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज आप सभी के साथ सामूहिक रूप से वार्ता करने का अवसर प्राप्त हुआ हैं। भिलाई इस्पात संयंत्र के प्रगति में महिलाओं की महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने संयंत्र में कार्यरत कर्मचारियों की पत्नियों के उत्पादन में परोक्ष रूप से योगदान को रेखांकित करते हुए उन्हें बधाई दी।
कार्यक्रम में महाप्रबंधक (वायर राॅड मिल) श्री एन के खरे ने कहा कि कर्मचारी अपने जीवन की महत्वपूर्ण अवधि संयंत्र की सेवा में अर्पित करता है। कार्मिक अपने कार्यक्षेत्र में कैसे काम करते हैं इसकी जानकारी उनके परिवारजनों को होनी चाहिए कार्य के पश्चात घर जाने पर उनकी शारीरिक एवं मानसिक स्थिति को समझते हुए सौहार्दपूर्ण वातावरण का निर्माण कर सके एवं उच्च उत्पादन में सतत् सहभागी बन सके।
महाप्रबंधक (मर्चेन्ट मिल) श्री एस के हरिरमानी ने कर्मचारियों की पत्नियों को संयंत्र में सुरक्षा संबंधी जानकारियों व सावधानियों से अवगत कराया।
उप महाप्रबंधक (कार्मिक-मिल्स/एम एंड एस) श्री राजीव कुमार ने सभागार में उपस्थित कर्मचारीगणों व उनकी पत्नियों का स्वागत करते हुए कहा कि मनुष्य के सफलता के पीछे एक महिला की महत्वपूर्ण भूमिका होती है, चाहे वो मां हो, पत्नी हो या बहन।
“आप भी जानिये” कार्यक्रम के तहत उपस्थित प्रतिभागियों ने अपने विचार प्रकट करते हुए इस आयोजन के लिए संयंत्र प्रबंधन का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि संयंत्र के विभिन्न इकाईयों में किस प्रकार उत्पादन होता है इसे जानने की प्रबल इच्छा कर्मचारियों के परिवारजनों के हृदय में सदैव रहती है। इस कार्यक्रम के माध्यम से हमें संयंत्र की उत्पादन प्रक्रिया को जानने व देखने का अवसर प्राप्त हुआ।
कार्यक्रम के अंत में सहायक प्रबंधक (कार्मिक-मिल्स जोन-1) श्रीमति समायला अंसारी ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में कार्मिक विभाग मिल्स जोन-1, मानव संसाधन विकास विभाग, जन सम्पर्क तथा सम्पर्क एवं प्रशासन विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों का योगदान रहा।