सोना आज ₹1,268 उछलकर ₹1.23 लाख प्रति 10 ग्राम पहुंचा; साल भर में ₹47,000 से ज्यादा महंगा, चांदी भी ₹1.56 लाख किलो पर

Spread the love

सोना और चांदी की कीमतों में सोमवार, 19 नवंबर को एक बार फिर तेजी देखने को मिली। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के ताजा आंकड़ों के मुताबिक 10 ग्राम सोना 1,268 रुपए की बढ़त के साथ 1,23,448 रुपए पर पहुंच गया है, जबकि पिछले कारोबारी सत्र में यह 1,22,180 रुपए के स्तर पर था। चांदी में भी जोरदार उछाल देखने को मिला और इसका भाव 2,594 रुपए बढ़कर 1,56,300 रुपए प्रति किलो हो गया। इससे पहले चांदी की कीमत 1,53,706 रुपए दर्ज की गई थी।

पिछले महीने के रिकॉर्ड को देखें तो 17 अक्टूबर को सोने ने 1,30,874 रुपए का ऑल-टाइम हाई छुआ था, वहीं 14 अक्टूबर को चांदी भी 1,78,100 रुपए प्रति किलो के सर्वोच्च स्तर पर पहुंची थी। IBJA द्वारा जारी किए गए ये रेट देशभर में सोने-चांदी की बुनियादी कीमत का मानक माने जाते हैं, हालांकि इनमें 3% GST, मेकिंग चार्ज और ज्वेलर्स का मार्जिन शामिल नहीं होता। यही कारण है कि अलग-अलग शहरों में ग्राहकों को मिलने वाले रेट इनसे कुछ अधिक होते हैं। RBI सोवरेन गोल्ड बॉन्ड की कीमत तय करते समय इन्हीं रेट्स को आधार बनाता है और कई बैंक गोल्ड लोन की दरें भी इन्हीं पर निर्धारित करते हैं।

यह साल सोने-चांदी निवेशकों के लिए अब तक बेहद फायदेमंद रहा है। 31 दिसंबर 2024 को जहां 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 76,162 रुपए थी, वहीं आज यह बढ़कर 1,23,448 रुपए पहुंच चुकी है, यानी इस साल में सोने का दाम 47,286 रुपए उछल चुका है। यही स्थिति चांदी के साथ भी दिखी, जो पिछले साल के अंत में 86,017 रुपए प्रति किलो थी, और अब 70,283 रुपए महंगी होकर 1,56,300 रुपए पर पहुंच गई है। निवेश और घरेलू मांग दोनों ही इस तेजी की बड़ी वजह माने जा रहे हैं।

विशेषज्ञों का कहना है कि आने वाले दिनों में सोने की कीमतों में थोड़ी बहुत उतार-चढ़ाव की संभावना बनी रहेगी। हालांकि, शादी का सीजन जोर पकड़ चुका है, जिससे बाजार को मजबूत सपोर्ट मिलता रहेगा। रिटेल ज्वेलर्स मानते हैं कि घरेलू डिमांड बढ़ने पर सोने की कीमत निकट भविष्य में एक बार फिर 1.25 लाख रुपए प्रति 10 ग्राम तक पहुंच सकती है।

सोना खरीदते समय उपभोक्ताओं को सावधानी बरतने की भी सलाह दी जा रही है। हमेशा BIS हॉलमार्क लगा हुआ सर्टिफाइड गोल्ड ही खरीदना चाहिए, क्योंकि यही सुनिश्चित करता है कि सोना कितने कैरेट का है। हॉलमार्क पर दिया गया अल्फ़ान्यूमेरिक नंबर—जैसे AZ4524—इसकी असली शुद्धता का प्रमाण होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *