छत्तीसगढ़ कबड्डी संघ एवं भाटापारा जिला कबड्डी संघ के संयुक्त तत्वावधान में 06 से 08 दिसंबर 2025 तक आयोजित होने वाली 25वीं अंतर जिला जूनियर (बालक एवं बालिका) कबड्डी प्रतियोगिता तथा कोरबा में 19 से 21 दिसंबर 2025 तक आयोजित 25वीं अंतर जिला सीनियर (पुरुष एवं महिला) कबड्डी प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु बीएसपी टीम के चयन के लिए क्रीड़ा, सांस्कृतिक एवं नागरिक सुविधाएं विभाग एवं बीएसपी कबड्डी क्लब द्वारा चयन स्पर्धा आयोजित की जा रही है।
यह चयन स्पर्धा 21 नवम्बर 2025 को सायं 3:00 बजे से पंत स्टेडियम, सेक्टर-1 के कबड्डी मैदान में आयोजित की जाएगी। जूनियर वर्ग हेतु पात्रता के अनुसार—बालक वर्ग के लिए वजन 75 किग्रा या उससे कम, तथा जन्म तिथि 17.01.2006 या उसके पश्चात होनी चाहिए। बालिका वर्ग के लिए वजन 65 किग्रा या उससे कम, तथा जन्म तिथि 28.12.2005 या उसके पश्चात निर्धारित है।
सीनियर वर्ग हेतु— पुरुष वर्ग के लिए वजन 85 किग्रा से कम तथा महिला वर्ग के लिए वजन 75 किग्रा से कम होना आवश्यक है।
भिलाई परिक्षेत्र के इच्छुक कार्मिक खिलाड़ी, वार्ड खिलाड़ी एवं युवा खिलाड़ी आधार कार्ड, 10वीं की मार्कशीट की मूल एवं छायाप्रति तथा दो पासपोर्ट आकार के फोटो के साथ 21 नवम्बर 2025 को सायं 3:00 बजे से पूर्व पंत स्टेडियम, सेक्टर-1 के कबड्डी मैदान में उपस्थित होकर निम्न चयनकर्ताओं श्री सुनिल कुमार गोंड – मो. 9479170973, श्री विकास कुमार – मो. 9424128200 एवं श्रीमती विमला चंदेल – मो. 8103404158 के समक्ष पंजीयन कर सकते हैं।
इस चयन स्पर्धा के प्रभारी उपप्रबंधक (क्रीड़ा, सांस्कृतिक एवं नागरिक सुविधाएं विभाग) श्री अभिजीत भौमिक होंगे।