सर्दियों में ड्राय स्किन से परेशान हैं? घर के आसान फलों से बनाएं नेचुरल फेस मास्क और पाएं हेल्दी, फ्रेश और ग्लोइंग स्किन।
सर्दियों के मौसम में त्वचा का रूखापन बढ़ना आम बात है, क्योंकि ठंडी हवाएं चेहरे की नमी खींचकर उसे बेजान बना देती हैं। बाज़ार के केमिकल वाले प्रोडक्ट्स अक्सर तुरंत असर तो दिखाते हैं, लेकिन लंबे समय में स्किन पर बदलाव या साइड इफेक्ट्स भी ला सकते हैं। ऐसे समय में घर में मौजूद साधारण फलों से बनाया गया फेस मास्क एक सुरक्षित और असरदार विकल्प साबित हो सकता है। फलों में मौजूद विटामिन्स, मिनरल्स और एंटीऑक्सीडेंट त्वचा को भीतर से पोषण देते हैं और उसे स्वाभाविक रूप से ग्लोइंग बनाते हैं। यहां जानिए ऐसे पांच फल आधारित फेस मास्क, जो सर्दियों में आपके चेहरे को ताजगी और निखार देने में मदद कर सकते हैं।
सर्द मौसम में केला एक तरह का नेचुरल मॉइश्चराइजिंग एजेंट बन जाता है। इसे अच्छी तरह मैश करके दही के साथ मिलाया जाए तो तैयार मिश्रण चेहरे पर कोमलता और स्मूदनेस लाता है। ड्राई स्किन वालों के लिए यह फॉर्मूला खासतौर पर फायदेमंद माना जाता है, क्योंकि यह त्वचा को गहराई तक पोषण देता है। पपीते का फेस मास्क भी सर्दियों में बेहद असरदार है। पपीता त्वचा की मृत कोशिकाओं को हटाने में सहायक होता है और हल्का सा शहद मिलाकर इसका मिश्रण लगाने से चेहरे पर तुरंत फ्रेशनेस आती है, साथ ही ड्रायनेस भी कम होती है।
स्ट्रॉबेरी में पाए जाने वाले एंटीऑक्सीडेंट्स चेहरे की रंगत को हल्का और ब्राइट बनाने में मदद करते हैं। इसका पेस्ट बना कर दूध में मिलाया जाए तो यह विंटर dullness को कम करता है और चेहरे को तरोताजा दिखाता है। इसी तरह सेब का फेस मास्क भी सर्दियों में खासा लोकप्रिय है। सेब में विटामिन A और C प्रचुर मात्रा में होते हैं और जब इसे कद्दूकस करके गुलाबजल के साथ मिलाया जाता है, तो यह चेहरे पर एक नेचुरल ग्लो और मुलायम एहसास लाता है। यह ड्राई स्किन को नमी देने का बहुत ही आसान और घरेलू तरीका है।
संतरा विंटर फेस मास्क के लिए एक और बेहतरीन फल है। इसके गूदे या छिलके के जेस्ट से तैयार किया गया पेस्ट त्वचा को टाइट और फ्रेश दिखाने में मदद करता है। इसमें थोड़ा सा मलई मिलाने पर यह फेस पैक न सिर्फ स्किन को ब्राइट बनाता है, बल्कि ठंड में खोई नमी भी वापस लाता है। फलों से बने ये फेस मास्क न सिर्फ प्राकृतिक हैं, बल्कि सर्दियों में स्किन को अंदर से पोषण देकर उसे ग्लोइंग और फ्रेश बनाए रखते हैं।