असली बादाम तेल कैसे पहचानें? घर बैठे मिनटों में पकड़ें मिलावट का राज

Spread the love

हर बोतल पर लिखा ‘प्योर’ सच नहीं होता—इन सरल घरेलू तरीकों से चुटकियों में जानें आपका बादाम तेल असली है या नकली।

बाजार में बादाम तेल की मांग जितनी तेजी से बढ़ी है, उतनी ही तेज़ी से मिलावटी और नकली ऑयल भी बाजार में भरते चले गए हैं। हर बोतल पर “100% प्योर” का दावा तो आसानी से लिख दिया जाता है, लेकिन स्किन और बालों के लिए इस्तेमाल होने वाला तेल अगर असली न होकर दूसरी चीजों से मिला हुआ हो, तो लाभ नहीं बल्कि नुकसान हो सकता है। अच्छी बात यह है कि इसके लिए किसी लैब टेस्ट या महंगी मशीनों की जरूरत नहीं—कुछ बेहद आसान घरेलू तरीकों से आप तुरंत पता कर सकते हैं कि तेल सच में बादाम का है या नहीं।

सबसे पहले बात करते हैं कलर टेस्ट की। शुद्ध बादाम तेल का रंग हल्का पीला और बिल्कुल नैचुरल सा दिखता है। इसमें न तो सफेदी की झलक होती है और न ही बहुत गाढ़ा पीला शेड। अगर बोतल खोलने पर रंग असामान्य लगे—बहुत हल्का, सफेद जैसा या फिर बहुत ज्यादा पीला—तो ये साफ संकेत हैं कि तेल में सस्ते रिफाइन्ड ऑयल या किसी अन्य पदार्थ की मिलावट की गई है।

इसके बाद आती है फ्रेगरेंस की पहचान। असली बादाम तेल में हल्की-सी प्राकृतिक नट्स जैसी महक होती है, जो बिल्कुल सौम्य होती है। यदि किसी बोतल को खोलते ही बहुत तेज परफ्यूम जैसी खुशबू आए, या तेल में कोई महक ही न हो, तो समझ लीजिए कि उसमें मिलावट है। नकली तेल को असली जैसा दिखाने के लिए कई बार बाहरी सुगंध मिला दी जाती है।

एक और बेहद आसान तरीका है फ्रीज टेस्ट। तेल को 10 से 15 मिनट के लिए फ्रिज में रख दें। असली बादाम तेल ठंड में थोड़ा गाढ़ा जरूर होता है, लेकिन जमता नहीं। अगर तेल पूरी तरह ठोस बन जाए या बिल्कुल भी कंसिस्टेंसी न बदले, तो ये मिलावट का इशारा है। यह तरीका काफी भरोसेमंद माना जाता है।

अब बात करते हैं स्किन एब्जॉर्प्शन टेस्ट की। कुछ बूंदें हाथ पर लेकर रगड़ें। शुद्ध बादाम तेल त्वचा में तुरंत समा जाता है और चिपचिपाहट लगभग नहीं छोड़ता। इसके उलट नकली या मिलावटी तेल भारी लगता है, त्वचा पर चिकनाई छोड़ता है और देर तक चिपचिपा महसूस होता है।

अंत में एक और संकेत—कीमत। असली बादाम तेल निकालना महंगा होता है, इसलिए इसका दाम हमेशा सामान्य तेलों से ज्यादा रहता है। यदि कोई दुकान असामान्य रूप से सस्ता बादाम तेल बेच रही है, तो मानकर चलें कि वह उच्च गुणवत्ता वाला नहीं है।

इन आसान तरीकों से आप घर बैठे ही बादाम तेल की शुद्धता की पहचान कर सकते हैं और अपनी स्किन व हेयर के लिए सुरक्षित, असली उत्पाद का इस्तेमाल सुनिश्चित कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *