दुर्ग, 20 नवम्बर 2025/ छ.ग. राज्य बीज प्रमाणीकरण संस्था रायपुर के प्रबंधक संचालक श्री राजेश राठौर ने आज बीज प्रक्रिया केन्द्र रुआबांधा जिला-दुर्ग का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने खरीफ वर्ष 2025 के लिए अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और महिला किसानों द्वारा जिले में चलाए गए बीज उत्पादन कार्यक्रम के तहत उत्पादित बीज का शत् प्रतिशत उपार्जन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए, ताकि शासन की मंशा के अनुरूप उत्पादन अनुदान की राशि का सदुपयोग हो सके। प्रबंधक संचालक श्री राठौर ने कहा प्रक्रिया केन्द्र की सभी ग्रेडर मशीन का तत्काल संधारण कर समय पर ग्रेडिंग प्रारंभ करें ताकि कृषकों को धान खरीदी अवधि में ही अंडरसाइज वापस किया जा सके। रबी में बीज उत्पादन कार्यक्रम के समय कृषकों को एग्रीस्टेक आई.डी. अनिवार्य दस्तावेज के रूप में प्राप्त करें। उन्होंने कहा, यह ध्यान रखें कि दलहन का 10 वर्ष से अवधि कम अब्धि तथा तिलहन का 5 वर्ष से कम की अवधि वाले किस्मों को बढ़ावा दिया जाए। रबी में लगभग 80 किस्मों का नई किस्मों में प्रतिस्थापन सुनिश्चित हो। बीज विक्रय उत्पादन कार्यक्रम में साथी पोर्टल के पार्ट-2 का उपयोग किया जाए। इस अवसर पर श्रीमती गोपिका गबेल, संयुक्त संचालक कृषि दुर्ग संभाग द्वारा प्रक्रिया केन्द्र में विधिवत पूजा अर्चना कर धान के उपार्जन का शुभारंभ किया गया तथा श्री संदीप भोई उप संचालक कृषि दुर्ग द्वारा निर्देशित किया गया कि किसी भी स्थिति में निर्धारित नमी से अधिक नमी वाले बीज का उपार्जन न हो क्योंकि ऐसी स्थिति में भविष्य में गोदामों में उपलब्ध अन्य बीज में भी कीट व्याधि की समस्या आएगी एवं जैसे-जैसे नमी प्रतिशत में कम होता जाएगा। उपार्जित कच्चे बीज के वजन में भी कमी आने से अनावश्यक विवाद की स्थिति निर्मित होगी। वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा गोदामों का निरीक्षण किया गया तथा निर्देश दिया गया कि ग्रेडर मशीन की व्यवस्था दुरूस्त रखें ताकि किसानों को ग्रेडिंग के समय कोई दिक्कत न हो तथा सही समय पर बीजों का विश्लेषण परिणाम प्राप्त किया जाकर पैकिंग व्यवस्था समय पर होने से जिले के कृषकों को आसानी से बोनी पूर्व बीज उपलब्धता सुनिश्चित होगी। इस दौरान श्री एस.के. बेहरा बीज प्रबंधक, श्रीमती रामेश्वरी नेताम उप बीज प्रमाणीकरण अधिकारी एवं बीज निगम के अन्य कर्मचारी उपस्थित रहें।