धान बिक्री के लिए किसानों को मिला अतिरिक्त मौका, अब 25 नवंबर तक कर सकेंगे पंजीयन और रकबा संशोधन

Spread the love

दुर्ग, 20 नवम्बर 2025/राज्य शासन ने किसानों की सुविधा को प्राथमिकता देते हुए धान खरीदी के लिए नवीन पंजीयन तथा रकबा संशोधन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। अब किसान 25 नवंबर 2025 तक अपने तहसील कार्यालय में जाकर आसानी से नवीन पंजीकरण एवं रकबा संशोधन करवा सकेंगे। जो किसान किसी कारण से निर्धारित समयसीमा में पंजीयन नहीं करा पाए थे, अतिरिक्त समय मिलने से अधिक से अधिक किसान आगामी धान खरीदी प्रक्रिया में सम्मिलित हो सकेंगे। किसानों की सहायता के लिए शासन ने टोल-फ्री हेल्पलाइन भी जारी की हैं। एग्रीस्टेक हेल्पडेस्क 1800-233-1030, खाद्य विभाग हेल्पलाइन 1800-233-3663 है। किसानों की सुविधा सर्वाेच्च प्राथमिकता देते हुए, समयसीमा बढ़ाकर उन्हें अतिरिक्त अवसर उपलब्ध कराया गया है। कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह ने किसानों से अपील की है कि वे बढ़ाई गई अवधि का लाभ उठाते हुए समय पर पंजीयन एवं रकबा संशोधन अवश्य कराएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *