जन्म-मृत्यु पंजीयन में फर्जीवाड़ा रोकने कलेक्टर ने जारी की सख्त एडवायज़री

Spread the love

दुर्ग, 20 नवम्बर 2025/ संचालक एवं मुख्य रजिस्ट्रार(जन्म-मृत्यु) आर्थिक एवं सांख्यिकी संचालनालय के निर्देशानुसार जिले में जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्रों के ऑनलाइन पंजीयन प्रक्रिया को सुरक्षित बनाने तथा फर्जी प्रमाण पत्रों की रोकथाम के लिए कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह ने सभी रजिस्ट्रार (जन्म-मृत्यु) को महत्वपूर्ण निर्देश जारी किए हैं।
      एडवायज़री में कहा गया है कि सीआरएस वेब पोर्टल पर जन्म-मृत्यु पंजीयन हेतु उपलब्ध कराई गई यूजर आईडी, पासवर्ड और ओटीपी को किसी भी परिस्थिति में दूसरों के साथ साझा न किया जाए और पासवर्ड को समय-समय पर बदला जाए, ताकि अनधिकृत लॉगिन और फर्जी प्रमाण पत्र जारी होने पर रोक लग सके।
     इसी के साथ कई फर्जी वेबसाइटों से जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र जारी होने की शिकायतें मिलने पर अधिकारियों और आम जनता दोनों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। निर्देश दिए गए हैं कि सीआरएस पोर्टल में लॉगिन करते समय URL (https://dc.crsorgi.gov.in)  सीधे की-बोर्ड से टाइप करें तथा किसी भी सर्च इंजन के माध्यम से पोर्टल न खोलें। यदि किसी भी स्तर पर फर्जी वेबसाइट, चॉइस सेंटर या अन्य माध्यम से फर्जी प्रमाण पत्र जारी होने की सूचना मिलती है, तो संबंधित अधिकारी को तुरंत रिपोर्ट कर जांच कराना आवश्यक होगा और दोषियों पर नियमानुसार कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। मोबाइल एप के माध्यम से सीआरएस पोर्टल का उपयोग करने वाले रजिस्ट्रारों को भी इन निर्देशों का कड़ाई से पालन करने के लिए कहा गया है। साथ ही जिला स्तरीय समन्वय समिति डीएलसीसी की वार्षिक बैठक में इन बिंदुओं को अनिवार्य रूप से शामिल करने के निर्देश जारी किए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *