सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व विभाग (सीएसआर) एवं जिला चिकित्सालय के संयुक्त प्रयास से ग्राम तर्रा और लिमतरा में दो निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविरों का आयोजन किया गया। इन शिविरों में कुल 113 ग्रामीणों ने स्वास्थ्य परीक्षण करवाकर आवश्यक परामर्श एवं दवाओं का लाभ प्राप्त किया। ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं की पहुंच सुनिश्चित करने की दिशा में प्रयास करते हुए शिविर का आयोजन किया गया।
19 नवम्बर 2025 को ग्राम तर्रा में आयोजित शिविर में बीएसपी की ओर से डॉ. प्रेरणा बघेल, फार्मासिस्ट एम. जानवी, नर्सिंग स्टाफ रेणुका वर्मा एवं पंजीयन हेतु पायल पवार उपस्थित रहीं। जिला चिकित्सालय से आरएचओ (एफ) सुनीता देवांगन, नर्सिंग स्टाफ सहित सीएसआरकर्मी बुधेलाल का महत्वपूर्ण सहयोग रहा। शिविर में 09 पुरुष, 28 महिलाएँ एवं 03 बच्चों सहित कुल 40 ग्रामीणों की जांच की गई और सभी को निःशुल्क दवाइयाँ उपलब्ध कराई गईं।
20 नवम्बर 2025 को लिमतारा में आयोजित शिविर में बीएसपी की ओर से डॉ. प्रेरणा बघेल, फार्मासिस्ट मनीष कुमार देशमुख, नर्सिंग स्टाफ तृप्ति कुमारी तथा पंजीयन हेतु पायल पवार उपस्थित रहीं। जिला चिकित्सालय से सीएचओ शिवांगी साहू, नर्सिंग स्टाफ एवं सीएसआरकर्मी बुधेलाल का विशेष योगदान रहा। इस शिविर में 22 पुरुष, 44 महिलाएँ एवं 07 बच्चों सहित कुल 73 लोगों ने स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ लिया।