सेंसेक्स 400 अंक टूटा, निफ्टी भी 120 अंक लुढ़का—मेटल, बैंकिंग और रियल्टी में सबसे ज्यादा दबाव

Spread the love

हफ्ते के आख‍िरी दिन भारतीय बाजार भारी गिरावट में; एशियाई और अमेरिकी बाज़ारों के निगेटिव संकेतों का असर।

सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन शुक्रवार, 21 नवंबर को घरेलू शेयर बाजार तेज दबाव में दिखा। शुरुआती कारोबार में ही सेंसेक्स करीब 400 अंक टूटकर 85,250 के पास आ गया। निफ्टी भी 120 अंक फिसलकर 26,070 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। दोनों इंडेक्स पर गिरावट का बड़ा असर देखने को मिला और निवेशकों की संपत्ति में लाखों करोड़ की सेंध लग गई।

सेंसेक्स के 30 में से 23 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई, जबकि निफ्टी के 50 में से 44 शेयर लाल निशान पर कारोबार करते दिखे। NSE के सभी सेक्टर आज दबाव में हैं, जिसमें सबसे ज्यादा मार मेटल, बैंकिंग और रियल्टी स्टॉक्स को पड़ी है। बाजार की व्यापक कमजोरी ने निवेशकों के भरोसे को झटका दिया है।

एशियाई बाजारों में भी आज बड़ी गिरावट देखने को मिली, जिसका असर भारतीय बाजार पर साफ दिखा। जापान का निक्केई 2.15% टूटकर 48,754 पर आ गया। कोरिया का कोस्पी 3.84% की भारी गिरावट के साथ 3,851 पर कारोबार कर रहा है, जबकि हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग 2.07% नीचे खिसककर 25,300 पर रहा। एशियाई बाजारों के इस बड़े करेक्शन ने भारतीय निवेशकों को भी सतर्क कर दिया है।

अमेरिकी बाजार भी इसी रुझान का शिकार हुए। 20 नवंबर को डाउ जोन्स 0.84% गिरकर 45,752 पर बंद हुआ। टेक-हैवी नैस्डैक कंपोजिट 2.15% टूटा और S&P 500 में भी 1.56% की गिरावट रही। वैश्विक बाजार से मिले इन निगेटिव संकेतों ने घरेलू सेंटीमेंट को कमजोर किया है।

घरेलू मोर्चे पर निवेशकों की पोजीशन भी दिलचस्प है। 20 नवंबर को विदेशी निवेशकों (FIIs) ने 283.65 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) की खरीद इससे कहीं ज्यादा 824.46 करोड़ रुपए रही। नवंबर महीने में अब तक FIIs ने 12,074.94 करोड़ रुपए की बिकवाली की है, जबकि DIIs ने 51,159.55 करोड़ रुपए की जबरदस्त लिवाली की है। यह साफ करता है कि भारतीय फंड अभी बाजार को सपोर्ट देने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन ग्लोबल संकेतों का दबाव भारी पड़ रहा है।

गुरुवार को हालांकि बाजार में मजबूती देखने को मिली थी। सेंसेक्स 446 अंक चढ़कर 85,633 पर और निफ्टी 140 अंकों की बढ़त के साथ 26,192 पर बंद हुआ था। उस दिन बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व और रिलायंस के शेयरों में 2% से अधिक की तेजी दर्ज की गई थी। लेकिन एशियन पेंट्स और HCL टेक जैसी कंपनियों में कमजोरी देखने को मिली थी।

निफ्टी के 50 में से 34 शेयर गुरुवार को बढ़त के साथ बंद हुए थे। खासकर ऑटो, मेटल, प्राइवेट बैंक और FMCG सेक्टर में तेजी देखने को मिली, जबकि IT सेक्टर फ्लैट बंद हुआ था। दूसरी ओर मीडिया, फार्मा, बैंकिंग और रियल्टी स्टॉक्स दबाव में रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *