सोना ₹412 और चांदी ₹2,738 सस्ती—फिर भी इस साल गोल्ड ₹46,000 और सिल्वर ₹65,000 महंगी! कीमतों में उतार-चढ़ाव जारी

Spread the love

शादी सीजन के बीच सोने-चांदी में गिरावट, लेकिन साल भर में दोनों धातुओं ने रखा तेज रुख। एक्सपर्ट बोले—गोल्ड फिर 1.25 लाख छू सकता है।

सोने-चांदी की कीमतों में 21 नवंबर को एक बार फिर गिरावट देखने को मिली। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के मुताबिक 10 ग्राम 24 कैरेट सोना 412 रुपए टूटकर 1,22,149 रुपए पर पहुंच गया। इससे पहले यही कीमत 1,22,561 रुपए थी। चांदी में भी भारी गिरावट दर्ज की गई—2,738 रुपए की कमी के साथ यह 1,51,375 रुपए प्रति किलो पर आ गई। कल इसका भाव 1,54,113 रुपए था।

गौरतलब है कि पिछले महीने सोना 1,30,874 रुपए और चांदी 1,78,100 रुपए के सर्वकालिक उच्च स्तर तक पहुंच चुकी थी। वर्तमान गिरावट के बावजूद दोनों धातुएं साल भर में जबरदस्त तेजी दिखा चुकी हैं, जो बाजार की मजबूत मांग का संकेत देती है।

कई बार लोग यह समझ नहीं पाते कि अलग-अलग शहरों में सोने के दाम अलग क्यों होते हैं। IBJA द्वारा जारी कीमतों में 3% GST, मेकिंग चार्ज और ज्वेलर्स मार्जिन शामिल नहीं होता। यही कारण है कि बाजार में मिलने वाला सोना IBJA प्राइस से अधिक महंगा दिखता है। इन्हीं मानकों के आधार पर RBI सोवरेन गोल्ड बॉन्ड के दाम तय करता है और कई बैंक गोल्ड लोन के लिए इन्हीं दरों को बेंचमार्क मानते हैं।

कीमतों में आज की गिरावट के बावजूद देखा जाए तो 2024–25 में सोना पूरे 45,987 रुपए महंगा हुआ है। पिछले साल 31 दिसंबर को 10 ग्राम सोने का रेट 76,162 रुपए था, जो अब बढ़कर 1,22,149 रुपए पर आ गया है। वहीं चांदी में भी 65,358 रुपए की उछाल के साथ यह 86,017 रुपए से 1,51,375 रुपए प्रति किलो पर पहुंच चुकी है।

एक्सपर्ट्स का मानना है कि आने वाले दिनों में सोने की कीमतों में उतार-चढ़ाव बना रहेगा। हालांकि शादी का सीजन शुरू हो चुका है, जिससे मार्केट में मांग बढ़ेगी और सोने को मजबूती मिलेगी। विश्लेषकों का अनुमान है कि आने वाले दिनों में सोना फिर से 1.25 लाख रुपए प्रति 10 ग्राम तक पहुंच सकता है।

खरीदारों के लिए सबसे अहम सलाह यही है कि हमेशा BIS (ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड) का हॉलमार्क लगा हुआ गोल्ड ही लें। हॉलमार्किंग एक अल्फान्यूमेरिक कोड के जरिए सोने की शुद्धता की गारंटी देती है, जैसे—AZ4524। इससे यह स्पष्ट होता है कि खरीदा गया सोना कितने कैरेट का है और उसकी गुणवत्ता पर संदेह नहीं रहता।

सोने-चांदी की कीमतों में यह उतार-चढ़ाव फिलहाल जारी रहेगा, लेकिन शादी के मौसम में तेजी की संभावना अभी भी मजबूत बनी हुई है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *