भोपाल में EOW की बड़ी कार्रवाई—कारोबारी दिलीप गुप्ता पर 35 करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप, घर-ऑफिस पर छापे में मिली अहम फाइलें

Spread the love

ऊंचा रिटर्न देने का झांसा… करोड़ों वसूलकर गायब! EOW की दबिश में सामने आए नए सुराग।

राजधानी भोपाल में आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने शुक्रवार सुबह एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। धोखाधड़ी के एक गंभीर मामले में प्रसिद्ध कारोबारी दिलीप गुप्ता के घर और ऑफिस पर एक साथ छापेमारी की गई। EOW को शिकायत मिली थी कि गुप्ता ने निवेशकों से 35.37 करोड़ रुपये ऊंचा रिटर्न देने के नाम पर जुटाए और बाद में न तो कोई रिटर्न दिया और न ही पैसा वापस लौटाया।

EOW की टीम अचानक एमपी नगर स्थित दिलीप गुप्ता के ऑफिस और चूना भट्टी इलाके में उनके आवास पर पहुंची। दोनों जगहों पर कई घंटे चले सर्च ऑपरेशन में टीम को कई महत्वपूर्ण दस्तावेज, फाइलें, लैपटॉप, पेन ड्राइव और डेटा से जुड़े इलेक्ट्रॉनिक उपकरण मिले हैं। जांच अधिकारियों का कहना है कि इन दस्तावेजों से फर्जीवाड़े की पूरी चेन सामने आ सकती है।

शिकायत के अनुसार दिलीप गुप्ता ने अपनी कंपनियों DG Mines & Minerals Pvt. Ltd. और Shri Maa Cementeck Pvt. Ltd. के माध्यम से निवेशकों को आकर्षक रिटर्न का लालच दिया। लेकिन पैसे जमा होने के बाद न रिटर्न दिया गया और न ही मूल राशि लौटाई गई। इससे परेशान होकर कई निवेशकों ने EOW से शिकायत की, जिसके आधार पर करीब एक महीने पहले FIR दर्ज की गई थी।

अब छापेमारी में मिले कागज़ात, डिजिटल डाटा और लेनदेन से संबंधित रिकॉर्ड जांच को और मजबूत कर रहे हैं। EOW अधिकारियों का कहना है कि जब्त किए गए इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस की फॉरेंसिक जांच के बाद और भी बड़े खुलासे होने की संभावना है। फिलहाल मामले की पड़ताल जारी है और आगे की कार्रवाई में कई और नाम सामने आने की संभावना जताई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *