इस हफ्ते सोना-चांदी सस्ता — सोना 1,648 और चांदी 8,238 रुपए टूटी, कीमतों में बड़ा उतार-चढ़ाव

Spread the love

पिछले एक सप्ताह में कीमती धातुओं के बाजार में नरमी देखने को मिली। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के ताज़ा आंकड़ों के अनुसार, सोना पिछले शनिवार 1,24,794 रुपए था, जबकि 22 नवंबर को यह घटकर 1,23,146 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गया। यानी एक हफ्ते में सोना 1,648 रुपए सस्ता हुआ।

चांदी की गिरावट और भी तेज रही। 15 नवंबर को चांदी 1,59,367 रुपए प्रति किलो के भाव पर थी, जो अब घटकर 1,51,129 रुपए प्रति किलो रह गई है। यानी सप्ताह भर में 8,238 रुपए की बड़ी गिरावट दर्ज की गई।
यह ध्यान देने योग्य है कि 17 अक्टूबर को सोना 1,30,874 रुपए और 14 अक्टूबर को चांदी 1,78,100 रुपए तक पहुंचकर अपना ऑल-टाइम हाई बना चुकी है।

IBJA की कीमतों में 3% GST, मेकिंग चार्ज और ज्वेलर्स मार्जिन शामिल नहीं होता। यही वजह है कि अलग-अलग शहरों के रेट IBJA से अलग होते हैं। RBI सोवरेन गोल्ड बॉन्ड और कई बैंक गोल्ड लोन रेट तय करने के लिए इन्हीं कीमतों का इस्तेमाल करते हैं।

महंगाई का साल: सोना 47 हजार और चांदी 65 हजार बढ़ी
2024 के मुकाबले इस साल अब तक सोना 46,984 रुपए महंगा हो चुका है। 31 दिसंबर 2024 को जहां 24 कैरेट सोना 76,162 रुपए था, वहीं अब यह 1,23,146 रुपए तक पहुंच गया है।
चांदी भी इस दौरान 65,112 रुपए बढ़ चुकी है। पिछले साल के अंत में चांदी 86,017 रुपए प्रति किलो थी, जो अब 1,51,129 रुपए प्रति किलो बिक रही है।

आगे क्या? — दामों में फिर उछाल की संभावना
एक्सपर्ट्स का अनुमान है कि आगामी दिनों में सोने के भावों में उतार-चढ़ाव जारी रहेगा। हालांकि शादी-विवाह का सीजन चल रहा है, जो सोने की मांग को स्थिर रखेगा। अनुमान है कि कीमतें एक बार फिर 1.25 लाख रुपए प्रति 10 ग्राम के करीब पहुंच सकती हैं।

किस तरह खरीदें सुरक्षित सोना?
खरीदारी करते समय हमेशा BIS हॉलमार्क वाला सर्टिफाइड गोल्ड ही लें। सोने की शुद्धता पहचानने वाला यह अल्फान्यूमेरिक कोड कुछ ऐसा दिखाई दे सकता है—AZ4524। इसी नंबर से पता चलता है कि सोना कितने कैरेट का है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *