252 करोड़ रुपए के मेफेड्रोन (MD) ड्रग्स कांड की जांच अब फिल्मी दुनिया तक गहराई से पहुंच चुकी है। जांच के दौरान कई बड़े नाम सामने आने के बाद अब मुंबई पुलिस ने अभिनेत्री श्रद्धा कपूर के भाई और एक्टर-डायरेक्टर सिद्धांत कपूर को पूछताछ के लिए बुलाया है। अधिकारियों के मुताबिक, उन्हें 25 नवंबर को अपना बयान दर्ज कराने के लिए पेश होने के निर्देश दिए गए हैं।
इस केस में उनका नाम एक अहम मोड़ से जुड़कर सामने आया—रेव पार्टियों का जिक्र।
ANI की रिपोर्ट बताती है कि यह खुलासा केस के मुख्य आरोपी मोहम्मद सलीम उर्फ मोहम्मद सुहैल शेख से हुई पूछताछ के दौरान हुआ। ‘लैविश’ नाम से पहचान रखने वाले शेख ने कहा कि उसने भारत और विदेशों में कई हाई-प्रोफाइल रेव पार्टियों का आयोजन किया था। इन पार्टियों में बॉलीवुड और फैशन इंडस्ट्री से जुड़े लोग, एक राजनेता, और यहां तक कि दाऊद इब्राहिम के एक रिश्तेदार की मौजूदगी भी बताई जाती है।
इसी सिलसिले में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ओरहान अवत्रमणी (Orry) को भी 26 नवंबर को पेश होने के लिए समन भेजा गया है। वे इससे पहले दिए गए नोटिस के बावजूद कथित रूप से उपस्थित नहीं हुए थे।
सुहैल शेख को हाल ही में दुबई से डिपोर्ट किए जाने के बाद गिरफ्तार किया गया था। महाराष्ट्र में पकड़ी गई 252 करोड़ की मेफेड्रोन की खेप के मामले में ANC की घाटकोपर यूनिट ने भी उसे कस्टडी में लिया था।
यह पहला मौका नहीं है जब श्रद्धा कपूर या उनके भाई सिद्धांत का नाम ड्रग्स से जुड़े मामलों में आया है।
सिद्धांत कपूर 2022 में बेंगलुरु में हुई एक रेव पार्टी पर छापे के दौरान हिरासत में लिए गए थे, और मेडिकल टेस्ट में उनके साथ अन्य चार लोगों का ड्रग्स सेवन की पुष्टि हुई थी। उस समय वे DJ के तौर पर पार्टी में मौजूद थे।
श्रद्धा कपूर से 2020 में NCB ने पूछताछ की थी, जब सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद बॉलीवुड-ड्रग्स एंगल की जांच तेज़ हुई थी।
काम के मोर्चे पर, सिद्धांत ‘शूटआउट एट वडाला’, ‘हसीना पारकर’ और ‘जज्बा’ जैसी फिल्मों में नज़र आ चुके हैं।