श्रद्धा कपूर की नई फिल्म ‘ईथा’ की शूटिंग इन दिनों जोरों पर थी, लेकिन एक सप्ताह पहले सेट पर हुए हादसे ने पूरा शेड्यूल थाम दिया। रिपोर्टों के मुताबिक, श्रद्धा एक कठिन लावणी सीक्वेंस की शूटिंग कर रही थीं, तभी उनका संतुलन बिगड़ा और बाएं पैर के अंगूठे में फ्रैक्चर हो गया। चोट इतनी गंभीर थी कि फिल्म की शूटिंग फिलहाल रोकनी पड़ी है।
‘ईथा’ मराठी थिएटर और तमाशा की जानी-मानी कलाकार विठाबाई भाऊ मंग नारायणगांवकर के जीवन पर आधारित फिल्म है। श्रद्धा इस फिल्म में लावणी के तेज और ऊर्जा से भरपूर स्टेप्स कर रही थीं। ‘मिड-डे’ की रिपोर्ट के मुताबिक, नौवारी साड़ी, भारी गहनों और कमरपट्टे के साथ वह लगातार दोलकी की ताल पर कई कठिन स्टेप्स कर रही थीं।
फिल्म से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि श्रद्धा ने इस किरदार के लिए 15 किलो से ज्यादा वजन बढ़ाया है। शूट के दौरान एक तेज स्टेप में उन्होंने पूरा वजन गलती से बाएं पैर पर डाल दिया और गिर पड़ीं, जिससे फ्रैक्चर हुआ।
हादसे के बाद निर्देशक लक्ष्मण उटेकर ने तुरंत शूट रोकने का फैसला लिया। हालांकि श्रद्धा नहीं चाहती थीं कि पूरा दिन बर्बाद हो। उन्होंने दर्द के बावजूद क्लोज़-अप शॉट्स शूट करने का सुझाव दिया। टीम इसके बाद मुंबई लौटी और मड-आइलैंड के सेट पर कुछ इमोशनल सीन फिल्माए गए।
लेकिन कुछ दिनों बाद श्रद्धा की चोट बढ़ने लगी, जिसके चलते टीम को मजबूरन शूटिंग पूरी तरह रोकनी पड़ी। अब यूनिट दो हफ्ते बाद, श्रद्धा के पूरी तरह ठीक हो जाने पर, काम दोबारा शुरू करेगी।
‘ईथा’ श्रद्धा कपूर के करियर की सबसे चुनौतीपूर्ण और संवेदनशील भूमिकाओं में से एक मानी जा रही है। हाल ही में दर्शकों ने उन्हें ‘स्त्री 2: सरकाटे का आतंक’ (2024) में देखा था।