Nvidia–Foxconn मिलकर बना रहे 1.4 अरब डॉलर का सुपरकंप्यूटिंग सेंटर — एशिया का पहला GB300 एआई डेटा हब

Spread the love

फॉक्सकॉन और एनवीडिया मिलकर ताइवान में 1.4 अरब डॉलर की लागत से दुनिया के सबसे एडवांस्ड सुपरकंप्यूटिंग सेंटरों में से एक तैयार कर रहे हैं। कंपनी ने घोषणा की है कि यह हाई-परफॉर्मेंस GPU क्लस्टर 2026 की पहली छमाही तक पूरी तरह तैयार हो जाएगा। यह ताइवान का सबसे बड़ा और एशिया का पहला GB300 एआई डेटा सेंटर होगा, जो एनवीडिया की नई ब्लैकवेल GB300 चिप पर आधारित होगा।

फॉक्सकॉन की नई एआई यूनिट Visionbay.ai के CEO नियो याओ के मुताबिक, यह सुपरकंप्यूटिंग सेंटर 27 मेगावॉट क्षमता के साथ तैयार किया जा रहा है। इसका लक्ष्य है—स्केल-अप एआई ट्रेनिंग, हाई-लोड GPU क्लस्टर्स और भारी कंप्यूट पावर की जरूरतों को पूरा करना।

एनवीडिया की वाइस-प्रेसिडेंट एलेक्सिस ब्योर्लिन ने कहा कि GPU टेक्नोलॉजी इतनी तेज़ी से विकसित हो रही है कि अब कंपनियों के लिए अपना अलग डेटा सेंटर बनाना बेहद महंगा सौदा साबित हो रहा है। ऐसे में GPU क्षमता को किराए पर लेना कंपनियों के लिए बेहतर और किफायती मॉडल बन चुका है। इसी कारण एनवीडिया–फॉक्सकॉन साझेदारी को टेक इंडस्ट्री में भविष्य की बड़ी दिशा के रूप में देखा जा रहा है।
इस कार्यक्रम में एनवीडिया और ऊबर सहित कई बड़ी कंपनियों ने भी हिस्सा लिया।

एआई और ईवी कारोबार में फॉक्सकॉन की तेज़ एंट्री
आईफोन असेंबलर के रूप में मशहूर फॉक्सकॉन अब तेजी से इलेक्ट्रिक व्हीकल और एआई डेटा सेंटर बिज़नेस की तरफ बढ़ रहा है। वह एनवीडिया के लिए अत्याधुनिक एआई सर्वर रैक्स बनाने वाला प्रमुख निर्माता बन चुका है। ये रैक्स विशेष रूप से भारी एआई वर्कलोड और ट्रेनिंग मॉडल्स को संभालने के लिए डिजाइन किए जाते हैं।

एआई आधारित इंफ्रास्ट्रक्चर की मांग तेजी से बढ़ रही है। क्लाउड कंपनियों, रिसर्च लैब्स और बड़े टेक फर्म्स द्वारा भारी निवेश किए जाने के कारण फॉक्सकॉन को इस क्षेत्र में शानदार बढ़त मिल रही है। कंपनी ने बताया कि वह प्रत्येक वर्ष 2–3 अरब डॉलर एआई सेक्टर में निवेश करने जा रही है और 2026 में एआई डिवीजन की ग्रोथ कई गुना बढ़ने की उम्मीद है।

टेक डे 2025 के इस इवेंट में फॉक्सकॉन के संस्थापक टेरी गू, और एनवीडिया के रोबोटिक्स प्रोडक्ट मैनेजर स्पेंसर हुआंग (एनवीडिया CEO जेनसन हुआंग के बेटे) भी मौजूद रहे। उन्होंने बताया कि एनवीडिया और फॉक्सकॉन मिलकर फैक्ट्रियों, ऑटोमेशन और मैन्युफैक्चरिंग लाइनों में एआई इंटीग्रेशन पर काम कर रहे हैं।

फॉक्सकॉन के सीईओ लियू ने कहा कि कंपनी हर हफ्ते 1,000 एआई रैक्स बनाने की क्षमता रखती है और अगले साल इसे और बढ़ाया जाएगा। साथ ही उन्होंने बताया कि फॉक्सकॉन के इलेक्ट्रिक व्हीकल प्रोजेक्ट अब ऐसे चरण में पहुंच चुके हैं जहां बड़ी ऑटो कंपनियां अपने वाहन उत्पादन का एक हिस्सा उन्हें सौंप सकती हैं।

इवेंट में कंपनी का ‘मॉडल A’ भी प्रदर्शित किया गया—यह फॉक्सकॉन का नया इलेक्ट्रिक वाहन है, जिसे जापानी इंजीनियरों ने डिजाइन किया है। जल्द ही फॉक्सकॉन जापान में नई यूनिट शुरू करेगी और भविष्य में मॉडल A का निर्माण वहीं किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *