डिजिटल दुनिया में AI की मदद से बनाई गई तस्वीरें इतनी तेजी से बढ़ रही हैं कि असली और नकली फोटो में फर्क करना अब आम यूजर के लिए बेहद मुश्किल हो गया है। इसी चुनौती को देखते हुए Google ने अपने Gemini ऐप में एक नया AI Detection फीचर जोड़ने की तैयारी कर ली है—एक ऐसा फीचर जो सिर्फ एक क्लिक में फोटो का राज खोल देगा।
गूगल इस फीचर में अपनी एडवांस्ड SynthID इनविजिबल वॉटरमार्किंग टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करेगा। यह टेक्नोलॉजी एआई से बनी तस्वीरों में बहुत ही हल्का, अदृश्य वॉटरमार्क जोड़ती है, जिसे नंगी आंख से तो देखा नहीं जा सकता, लेकिन सिस्टम उसे आसानी से पहचान लेता है। इस तरह यूज़र तुरंत पता लगा सकेंगे कि तस्वीर असली है या आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से तैयार की गई है।
Gemini ऐप में यह फीचर ऐसे इस्तेमाल होगा कि यूजर किसी भी फोटो को अपलोड करेंगे—और ऐप एक क्लिक में बता देगा कि इमेज ऑथेंटिक है या नहीं। इससे फेक न्यूज, मॉर्फिंग, डीपफेक और एडिटेड विजुअल्स की पहचान करना काफी आसान हो जाएगा।
Google का यह अपडेट डिजिटल सुरक्षा के लिहाज से बेहद अहम माना जा रहा है। आने वाले दिनों में यह फीचर फोटोज़ की विश्वसनीयता जांचने का सबसे आसान टूल बनकर सामने आ सकता है।