पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर (SO) के 750 पदों पर भर्ती निकाली है। इच्छुक उम्मीदवारों के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 23 नवंबर तय की गई है। जो भी उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं वे जल्द से जल्द pnb.bank.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन पूरा कर सकते हैं।
इस भर्ती में शामिल होने के लिए उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन की डिग्री होना जरूरी है और क्लेरिकल/ऑफिसर कैडर में कम से कम 1 वर्ष का कार्य अनुभव आवश्यक है।
उम्र सीमा न्यूनतम 20 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष रखी गई है।
आरक्षण श्रेणी के अनुसार ओबीसी को 3 वर्ष, SC/ST को 5 वर्ष, दिव्यांग उम्मीदवारों को 10 वर्ष और एक्स-सर्विसमैन को 5 वर्ष तक की छूट दी जाएगी।
सैलरी संरचना 48,480 रुपए से 85,920 रुपए प्रतिमाह के बीच है और इसके साथ बैंक के अन्य अलाउंस भी मिलेंगे। चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा, लोकल लैंग्वेज टेस्ट और पर्सनल इंटरव्यू शामिल होंगे।
फीस SC/ST/PwBD उम्मीदवारों के लिए 59 रुपए और अन्य सभी के लिए 1180 रुपए निर्धारित है।
लिखित परीक्षा कुल 150 प्रश्नों की होगी, जिसकी अवधि 180 मिनट तय की गई है। इसमें रीजनिंग, कंप्यूटर एप्टीट्यूड, डेटा एनालिसिस, इंग्लिश, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड और जनरल/इकोनॉमी/बैंकिंग अवेयरनेस शामिल होंगे।
परीक्षा देशभर के कई राज्यों जैसे दिल्ली, पंजाब, गुजरात, कर्नाटक, बिहार, छत्तीसगढ़, तमिलनाडु, यूपी, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, असम सहित लगभग सभी प्रमुख राज्यों में आयोजित की जाएगी।
आवेदन प्रक्रिया सरल है—
सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट pnb.bank.in पर जाएं, Recruitment सेक्शन में जाकर Local Bank Officer Recruitment लिंक चुनें। रजिस्ट्रेशन पूरा करने के बाद फॉर्म भरें, आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें और सबमिट कर दें। अंत में आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट सुरक्षित रख लें।